कपड़े और फैशन का क्रेज हर महिला में होता है, और जब बात पारंपरिक भारतीय परिधानों की आती है, तो ब्लाउज की अहमियत से इंकार नहीं किया जा सकता। चाहे साड़ी हो, लहंगा या फिर सूट, एक स्टाइलिश और फिटिंग वाला ब्लाउज पूरी ड्रेस का आकर्षण बढ़ा सकता है। लेकिन शोरूम में मिलने वाले डिज़ाइनर ब्लाउज अक्सर काफी महंगे होते हैं। ऐसे में, लोकल टेलर से आप कम दाम में भी शानदार डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं, जो किसी भी महंगे शोरूम ब्लाउज से कम नहीं लगेंगे। सिर्फ 500 रुपये में आप स्टाइलिश, आकर्षक और ट्रेंडिंग ब्लाउज सिलवा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ लोकप्रिय ब्लाउज डिज़ाइन्स के बारे में, जिन्हें आप अपने लोकल टेलर से सस्ते में बनवा सकती हैं।
1. अंगरखा स्टाइल ब्लाउज
अंगरखा स्टाइल ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। यह डिज़ाइन न केवल पारंपरिक भारतीय स्टाइल को दर्शाता है, बल्कि इसमें एक मॉडर्न ट्विस्ट भी है। अंगरखा ब्लाउज की खासियत यह होती है कि इसमें क्रॉसओवर पैटर्न होता है, जो सामने की ओर बंद होता है। इस डिज़ाइन को आप साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। अंगरखा ब्लाउज का उपयोग आमतौर पर फेस्टिव मौकों पर किया जाता है, क्योंकि यह न केवल खूबसूरत दिखता है, बल्कि पहनने में भी बहुत आरामदायक होता है। शोरूम में यह ब्लाउज महंगे दामों पर मिलता है, लेकिन आप इसे लोकल टेलर से मात्र 500 रुपये में सिलवा सकती हैं।
2. डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज
वी-नेकलाइन ब्लाउज का आकर्षण हमेशा से बना रहा है। यह डिज़ाइन महिलाओं के कंधों और नेकलाइन को एक आकर्षक लुक देता है। डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज में एक बोल्ड और सेक्सी स्टाइल होता है, जिसे आप फेस्टिवल्स और शादी जैसे मौकों पर पहन सकती हैं। यह डिज़ाइन एक ओर जहां आपकी पर्सनालिटी को और भी स्टाइलिश बनाता है, वहीं यह ब्लाउज के पारंपरिक पैटर्न से हटकर एक मॉडर्न और ग्लैमरस टच देता है। आपको महंगे ब्रांड्स में यह डिज़ाइन बहुत महंगा मिल सकता है, लेकिन लोकल टेलर इसे आपके बजट में सिल सकते हैं।
3. ब्रोकेड ब्लाउज
ब्रोकेड कपड़ा अपने भारी और शाही लुक के लिए जाना जाता है, और ब्रोकेड ब्लाउज हमेशा से ही शादी या बड़े पारंपरिक मौकों पर पहनने के लिए पहली पसंद रहा है। ब्रोकेड ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। यह डिज़ाइन आपके पूरे लुक को रॉयल और एलिगेंट बना देता है। बाजार में ब्रोकेड फैब्रिक भी आसानी से उपलब्ध है और यह काफी सस्ता होता है। इसलिए, आप अपने लोकल टेलर से ब्रोकेड ब्लाउज बनवाकर भी महंगे शोरूम ब्लाउज जैसा फिनिश पा सकती हैं।
4. गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज
अगर आपको हैंडवर्क और ट्रेडिशनल वर्क पसंद है, तो गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। यह डिज़ाइन राजस्थानी वर्क से प्रेरित है, और इसमें सोने या चांदी के धागों से गोटा पट्टी का काम किया जाता है। यह ब्लाउज शादी, त्यौहारों या अन्य पारंपरिक अवसरों के लिए एकदम सही होता है। हालांकि गोटा पट्टी वर्क आमतौर पर महंगे ब्लाउज में किया जाता है, आप इसे लोकल टेलर से किफायती दाम में सिलवा सकती हैं। यदि आपके पास सादी साड़ी या लहंगा है, तो गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज उस ड्रेस में चार चांद लगा देगा।
5. स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज एक क्लासिक डिज़ाइन है, जो किसी भी महिला की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। यह ब्लाउज डिज़ाइन दिल के आकार की नेकलाइन के लिए जाना जाता है, जो किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर बॉडी टाइप की महिलाओं पर अच्छा लगता है। इसके अलावा, आप इसमें ऐड-ऑन जैसे लैस, पर्ल्स या सीक्विन वर्क भी करा सकती हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाएगा। लोकल टेलर इस डिज़ाइन को आपके बजट में आसानी से सिल सकते हैं, और आपको शोरूम में मिलने वाले महंगे ब्लाउज जैसा लुक भी मिलेगा।
6. बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको फैशन में थोड़ी हिम्मत पसंद है, तो बैकलेस ब्लाउज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। बैकलेस ब्लाउज का डिज़ाइन बोल्ड और आकर्षक होता है, और यह ब्लाउज किसी भी खास मौके पर आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा ग्लैमरस बना सकता है। बैकलेस ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ मैच कर सकती हैं। इसमें स्ट्रिंग्स या लेस का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। बैकलेस ब्लाउज को लोकल टेलर से सस्ते में बनवाकर भी आप महंगे ब्रांडेड ब्लाउज जैसा फिनिश पा सकती हैं।
7. हाई नेक ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ थोड़ा मॉडर्न और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो हाई नेक ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। हाई नेक ब्लाउज में बंद गले का डिज़ाइन होता है, जो आपके लुक को और भी ग्रेसफुल बनाता है। इस डिज़ाइन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आप सर्दियों में भी आराम से पहन सकती हैं। हाई नेक ब्लाउज में ब्रोकेड, सिल्क या जॉर्जेट जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल करके इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। यह डिज़ाइन भी आपको महंगे शोरूम में काफी ज्यादा दाम पर मिलेगा, लेकिन आप इसे लोकल टेलर से मात्र 500 रुपये में सिलवा सकती हैं।
8. बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज की खासियत इसकी चौड़ी और स्टाइलिश नेकलाइन है, जो आपके कंधों को फ्लॉन्ट करने का मौका देती है। यह डिज़ाइन हर बॉडी टाइप पर सूट करता है और इसे आप फॉर्मल या कैजुअल दोनों मौकों पर पहन सकती हैं। बोट नेक ब्लाउज को आप प्लेन, प्रिंटेड या एंब्रॉएडरी वाले फैब्रिक से बनवा सकती हैं। इस डिज़ाइन में आप बैक साइड पर भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे डीप बैक, लैस, या बटन वाली स्टाइल्स। लोकल टेलर से आप इस ट्रेंडी डिज़ाइन को सस्ते में बनवा सकती हैं।
9. पफ स्लीव ब्लाउज
पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज आपको 90 के दशक की याद दिला सकता है, लेकिन यह डिज़ाइन आज भी उतना ही स्टाइलिश है। पफ स्लीव ब्लाउज का डिज़ाइन आपकी आर्म्स को एक वॉल्यूमिनस और आकर्षक लुक देता है। इसे आप साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। पफ स्लीव्स में आप शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क जैसे लाइटवेट फैब्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो इस डिज़ाइन को और भी खास बना देते हैं। लोकल टेलर से यह डिज़ाइन भी आप अपने बजट में बनवा सकती हैं, जो शोरूम के महंगे ब्लाउज से किसी भी तरह कम नहीं लगेगा।
10. रफल स्लीव ब्लाउज
रफल स्लीव्स वाला ब्लाउज हाल के समय में काफी पॉपुलर हो गया है। यह डिज़ाइन न केवल स्टाइलिश है, बल्कि आपके लुक में एक फेमिनिन टच भी जोड़ता है। रफल स्लीव ब्लाउज को आप लाइट फैब्रिक्स जैसे शिफॉन या जॉर्जेट से बनवा सकती हैं, जिससे यह डिज़ाइन और भी खूबसूरत लगता है। रफल स्लीव्स के साथ आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी को पेयर कर सकती हैं। यह डिज़ाइन आपको ब्रांडेड स्टोर्स में मेहंगा मिलेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों