शादी का सीजन है ऐसे में हर कोई अपने लिए लहंगा जरूर खरीदता है। इसके साथ कुछ लोग रेडीमेड ब्लाउज खरीदते हैं, तो कुछ लोग ब्लाउज को डिजाइन करवाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ब्लाउज की फिटिंग अच्छी आती है। लेकिन जब ब्लाउज को फैंसी बनाने की बात आती है, तो इसमें हमें डिजाइन याद आता है। लेकिन ऐसा नहीं है ब्लाउज का डिजाइन ही उसे फैंसी बनाता है। बल्कि ब्लाउज में लगी लटकन भी उसके डिजाइन को अच्छा बनाती है। ऐसे में आप भी अपने ब्लाउज पर फैंसी और सबसे अलग नजर आने वाली लटकन को डिजाइन करा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की लटकन ब्लाउज पर अच्छी लगेगी।
पर्ल वाली लटकन
अगर आप डीप बैकलेस ब्लाउज को डिजाइन करा रही हैं, तो इसके लिए आप पर्ल डिजाइन वाली लटकन को लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन लगने के बाद ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना देती है। साथ ही, लुक को क्रिएटिव कर देती है। इस तरह की लटकन में डोरी गोल्डन डिजाइ की मिलती है। इसके साथ आपको लटकन अलग से लगानी होती है। इससे आपका ब्लाउज फैंसी नजर आता है। इस तरह की लटकन आपको बाजा में आसानी से मिल जाएगी। जिसे लगाकर आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा।
कमल के फूल वाली लटकन
आप अपने ब्लाउज में कमल के फूल वाली लटकन को भी लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन भी ब्लाउज में लगने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आको थ्रेड वर्क और स्टोन वर्क के साथ फ्लावर का डिजाइन मिलेगा। इसके बाद नीचे की तरफ मोती मिलेंगे। इससे ये लटकन फैंसी नजर आएगी। साथ ही, जब आप इसे ब्लाउज में लगाएंगी, तो ये अच्छी लगेगी। इसे भी आप बाजार से जाकर अपने ब्लाउज में लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Suit Latkan Designs: सूट से लेकर साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगी पॉम पॉम लटकन की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें
मोर पंख डिजाइन वाली लटकन
आप अपने ब्लाउज में लगाने के लिए मोर पंख वाली लटकन लगा सकती हैं। मोर पंख वाली लटकन ब्लाउज में लगने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की लटकन मोती और थ्रेड से बनाई जाती है, ताकि ये अच्छी लगे। साथ ही, डिजाइन समझ में आ सके। इसे भी आप अपने लहंगे में लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
इस बार लहंगे के बैकलेस ब्लाउज को सुंदर दिखाने के लिए इन लटकन को लगाएं। इससे आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा। साथ ही, आप जब पहनेंगी तो पीछे लगने वाली लटकन को देखकर हर कोई तारीफ करेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram,Blouse Latkan Design
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों