बदलते फैशन के दौर में कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए हम सलवार-सूट को पहन सकते हैं। सलवार-कमीज को आकर्षक लुक देने के लिए आप लटकन को स्टाइल कर सकते हैं। आजकल पंजाबी स्टाइल के सलवार-सूट के आलावा भी पॉम-पॉम डिजाइन की लटकन को पसंद किया जाने लगा है।
आमतौर पर लटकन के डिजाइन की बात करें तो इसके लिए आपको मार्केट में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको सलवार-सूट के साथ स्टाइल करने के लिए लटकन के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे सूट और लटकन को स्टाइल करने के आसान हैक्स-
सीक्वेन वर्क पॉम-पॉम लटकन
फैंसी डिजाइन में कलरफुल लटकन सलवार-सूट में लगाना चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन की पॉम-पॉम के साथ सीक्वेन वर्क लटकन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस तरह की पॉम-पॉम लटकन को आप बैक डोरी की जगह पर कमर के साइड में भी लगवा सकती हैं। सूट लुक को क्रिएटिव लुक देने में इस तरह की पॉम-पॉम लटकन बेस्ट रहेगी।
इसे भी पढ़ें:Latkan Designs: साड़ी ब्लाउज के साथ बेस्ट लगेंगे लटकन के ये फैंसी डिजाइंस
हैण्डमेड पॉम-पॉम लटकन
अगर आप घर में ही खुद से लटकन बना रहे हैं तो इस तरह की हैण्डमेड डिजाइन वाले लटकन को तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप पुरानी चूड़ी, गोटापत्ती या कोई भी पसंदीदा रिबन या लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पॉम-पॉम बनाने के लिए आप ऊन की मदद ले सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान होगा और डिजाइन को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर पाएंगे।
हैवी पॉम-पॉम लटकन
अगर आप सूट में हैवी लुक वाली फैंसी लटकन लगवाना चाहते हैं तो इस तरह की बड़े साइज की 2 से 3 पॉम-पॉम लेयर वाली लटकन को डोरी में स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की लटकन केवल देखने में हैवी लगती है, लेकिन असल में इनका वजन बहुत कम होता है।
अगर आपको लटकन की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों