Blouse Latkan Designs: डोरी वाले ब्लाउज के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये खास डिजाइंस

ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए उसकी स्टाइलिंग आपको लेटेस्ट फैशन के हिसाब से ही करनी चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

 
latest latkan designs with dori blouse

ब्लाउज के कई डिजाइन आपको रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदकर खुद बनवाने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन इनकी स्टाइलिंग आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही करनी चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आ सके। इसके लिए आपको ऑनलाइन भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।

लेटेस्ट फैशन की बात करें तो आजकल डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज काफी चलन में है और इन डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लटकन को स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं लटकन के डिजाइंस जो खास डोरी वाले ब्लाउज के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।

बो डिजाइन लटकन (Latest Latkan Designs)

bow design latkan

मॉडर्न लुक वाली लटकन को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके से आप बो के डिजाइन की लटकन खुद या किसी टेलर से बनवाकर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें और चाहे तो बीच में पर्ल लगा सकती हैं। इस तरीके की लटकन आपके लुक को फैंसी बनाने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें :Celebrity Saree Look: फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो अपने बजट में ट्राई करें सेलिब्रिटीज के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स

बेल डिजाइन लटकन (How To Make Latkan For Blouse)

bell design latkan

अगर आप हैण्डमेड और कम वजन की लटकन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके से बचे हुए ब्लाउज के फैब्रिक की मदद लेकर खुद बेल के डिजाइन की लटकन बना सकती हैं। क्योंकि यह कपड़े से बनाई गई है तो इसका वजन भी आपको कम ही मिलेगा। इस तरह की लटकन के साथ आप बीड्स और मोती को भी लगाकर अपने हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं।

मिरर वर्क डिजाइन लटकन (Fancy Latkan Designs)

mirror work dori blouse latkan

हैवी और फैंसी लुक वाली लटकन को डोरी वाले ब्लाउज के साथ ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके की मिरर वर्क वाली लटकन को चुन सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन आप बॉर्डर वर्क साड़ी या शिमर साड़ी के साथ चुन सकती हैं। इस तरीके की लटकन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें :Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान

कस्टमाइज्ड लटकन डिजाइन (Light Weight Latkan Designs)

customized latkan with name

इस तरह की लटकन में आप अपने हिसाब से लेंथ को चुन सकती हैं। इसमें आप अपनी खास चीजें जैसे पार्टनर और अपना नाम या अपनी शादी की तारीक जैसी कई स्पेशल चीजें कस्टमाइज कर्वलर लिखवा सकती हैं। इस तरह की लटकन देखने में हैवी और वजन में काफी हल्की होती है।

अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज के साथ लटकन के ये डिजाइन पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP