बिपाशा बासु से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन वेडिंग ड्रेसेस की कीमत है लाखों में

बिपाशा बसु से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत वेडिंग ड्रेस पहनी, इन ड्रेसेस की कीमत के बारे में  जानिए। 

bollywood actress wedding dress shilpa shetty bipasha main

हर महिला चाहती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो। शादी के दिन महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं और इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कोई मात नहीं दे सकता। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए खासतौर पर तैयारियां करती हैं। यही वजह है कि पॉपुलर एक्ट्रेसेस की वेडिंग ड्रेसेस हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर तक, कई चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में डिजाइनर वेडिंग ड्रेसेस पहनी हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। आइए एक्ट्रेसेस के इन खूबसूरत ड्रेसेस के बारे में जानते हैं-

शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty with raj kundra

शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई लाल साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की कीमत 50 लाख रुपये थी। इसमें 8000 स्वरोस्की क्रिस्टल्स जड़े हुए थे और कढ़ाई भी काफी बारीक थी।

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्‍नेंसी में भी किया था फिल्मों के काम

करीना कपूर

kareena kapoor in wedding dress

करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ बेहद सादगी के साथ शादी की। नवाब साहब से शादी करने का मतलब करीना कपूर को रॉयल लुक में नजर आना था। करीना कपूर ने मरून और बरगंडी कलर का लहंगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। इस लहंगे की कीमत 50 लाख रुपये थे।

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग

जेनीलिया देशमुख

genelia deshmukh ritesh deshmukh wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनीलिया देशमुख ने रितेश देशमुख को अपना हमसफर बनाया तो उन्होंने क्रिश्चियन और महाराष्ट्रियन दोनों तरीकों से शादी की रस्में निभाईं। महाराष्ट्रियन वेडिंग के लिए जेनीलिया ने नीता लूला का डिजाइन किया हुआ गोल्ड और रेड कलर की ब्राइडल साड़ी पहनी। इस साड़ी पर गोल्ड कुंदन वर्क था, जो देखने में बेहद खूबसूरत था। इस लहंगे की कीमत 17 लाख रुपये थी।

उर्मिला मातोंडकर

urmila matondkar wedding dress

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ साड़ी लहंगा पहना था। इस लहंगा की कीमत 4 लाख 50 रुपये थी। इस लहंगे के साथ उर्मिला ने हैवी गोल्ड और कुंदन ज्वैलरी पहनी थी, जो उनके इस लुक के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी।

बिपाशा बासु

bipasha basu wedding

पॉपुलर एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने जब करण सिंह ग्रोवर से शादी की तो उन्होंने अपने लिए सबसे स्पेशल ड्रेस चुनी। बिपाशा ने रेड और गोल्डन कलर वाली ब्राइडल साड़ी पहनी, जिसे फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। इस साड़ी के साथ बिपाशा ने जयपुर की खास कुंदन ज्वैलरी की पेयरिंग की थी। इस साड़ी की कीमत 4 लाख रुपये थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में चर्चित डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के बॉर्डर पर सोने का काम था और इस पर स्वरोस्की क्रिस्टल्स भी जड़े हुए थे। इस साड़ी की कीमत लगभग 75 लाख रुपये थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP