हर महिला चाहती है कि उसकी शादी धूमधाम से हो। शादी के दिन महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखने की चाह रखती हैं और इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कोई मात नहीं दे सकता। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए खासतौर पर तैयारियां करती हैं। यही वजह है कि पॉपुलर एक्ट्रेसेस की वेडिंग ड्रेसेस हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर तक, कई चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में डिजाइनर वेडिंग ड्रेसेस पहनी हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। आइए एक्ट्रेसेस के इन खूबसूरत ड्रेसेस के बारे में जानते हैं-
शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई लाल साड़ी पहनी थी। इस साड़ी की कीमत 50 लाख रुपये थी। इसमें 8000 स्वरोस्की क्रिस्टल्स जड़े हुए थे और कढ़ाई भी काफी बारीक थी।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी में भी किया था फिल्मों के काम
करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ बेहद सादगी के साथ शादी की। नवाब साहब से शादी करने का मतलब करीना कपूर को रॉयल लुक में नजर आना था। करीना कपूर ने मरून और बरगंडी कलर का लहंगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। इस लहंगे की कीमत 50 लाख रुपये थे।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो बिना ट्रिपल तलाक दिए, पत्नी से हुए हैं legally अलग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनीलिया देशमुख ने रितेश देशमुख को अपना हमसफर बनाया तो उन्होंने क्रिश्चियन और महाराष्ट्रियन दोनों तरीकों से शादी की रस्में निभाईं। महाराष्ट्रियन वेडिंग के लिए जेनीलिया ने नीता लूला का डिजाइन किया हुआ गोल्ड और रेड कलर की ब्राइडल साड़ी पहनी। इस साड़ी पर गोल्ड कुंदन वर्क था, जो देखने में बेहद खूबसूरत था। इस लहंगे की कीमत 17 लाख रुपये थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ साड़ी लहंगा पहना था। इस लहंगा की कीमत 4 लाख 50 रुपये थी। इस लहंगे के साथ उर्मिला ने हैवी गोल्ड और कुंदन ज्वैलरी पहनी थी, जो उनके इस लुक के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी।
पॉपुलर एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने जब करण सिंह ग्रोवर से शादी की तो उन्होंने अपने लिए सबसे स्पेशल ड्रेस चुनी। बिपाशा ने रेड और गोल्डन कलर वाली ब्राइडल साड़ी पहनी, जिसे फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। इस साड़ी के साथ बिपाशा ने जयपुर की खास कुंदन ज्वैलरी की पेयरिंग की थी। इस साड़ी की कीमत 4 लाख रुपये थी।
ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में चर्चित डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के बॉर्डर पर सोने का काम था और इस पर स्वरोस्की क्रिस्टल्स भी जड़े हुए थे। इस साड़ी की कीमत लगभग 75 लाख रुपये थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।