जब साड़ी छोड़ बिकिनी में दिखीं 'अंगूरी भाभी', इतना स्टाइलिश अंदाज देख उड़ गए फैन्स के होश

अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने अपनी कुछ हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो काफी तेजी से उनके फैन्स के बीच वायरल होने लगीं। दरअसल उन्होंने कई सारी फोटोज़ के साथ बिकिनी पहनी एक फोटो भी पोस्ट की थी। 

shubhang atre bhabhi ji bikini style main

हमेशा साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी ने जब बिकिनी पहनी तो उनके फैन्स उन्हें देखते ही रह गए हैं। बीते दिनों टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' कि अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने अपनी कुछ हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जो काफी तेजी से उनके फैन्स के बीच वायरल होने लगीं। दरअसल उन्होंने कई सारी फोटोज़ के साथ बिकिनी पहनी एक फोटो भी पोस्ट की थी। जो उनके फैन्स के बीच काफी वायरल हो रही है।

थाइलैंड में मना रही हैं छुट्टियां

shubhang atre bhabhi ji bikini style inside

अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे फिलहाल इन दिनों थाइलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। आज तक ये हमेशा साड़ी पहन दशी लुक में ही नजर आईं थीं। ऐसे में समुद्र किनारे जब वे बीच पर बिकिनी पहन फोटो पोस्ट की तो उन फोटोज़ का वायरल होना स्वाभाविक ही था।

shubhang atre bhabhi ji bikini style inside

इस फोटो में शुभांगी ने काले, सफेद और गुलाबी स्ट्रिप्स वाली मोनोकिनी पहनी है। उनका मोनोकिनी फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब भाभी को इस अवतार में देखा जा रहा है। हालांकि यहां उनका देसी लुक नहीं बल्कि ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा जो उनकी फोटो वायरल हो रही है वो ये फोटो है जिसमें शुभांगी ने मोनॉकनी पहनी हुई है।

Captions this??? #shubhangiatre #sundaythoughts #beyou # look

A post shared by Shubhangi R N Atre (@realshubhangiatre) onMay 27, 2018 at 6:14am PDT

कई फोटो शेयर की

A post shared by Shubhangi R N Atre (@realshubhangiatre) onMar 6, 2018 at 7:29pm PST

शुभांगी ने इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं। शुभांगी के इस ग्लैमरस और हॉट अंदाज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ फैन्स को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि भोली-भाली अंगूरी भाभी इतनी ग्लैमरस भी हैं।

हॉट-पैंट में भी नजर आईं

बिकिनी के अलावा इस ट्रिप में अंगूरी भाभी हॉट-पैंट में भी नजर आईं। इनकी इस फोटो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अंगूरी भाभी नाम से मशहूर हुईं शुभांगी अत्रे इंदौर की रहने वाली हैं। शुभांगी ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की है। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने एकता कपूर के ‘कसौटी जिंदगी की’ से करियर शुरू किया था। शुभांगी ने ‘कस्तूरी’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे धारावाहिकों में कई किरदार निभा चुकी हैं। ‘भाभीजी घर पर हैं!’ में उनका चुलबुला रोल बहुत पसंद किया जा रहा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP