सारा अली खान क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ धोखे से आयी नज़र, देखिये उनके ग्लैमरस अवतार

पटौदी के नवाब सैफ अली खान की राजकुमारी सारा अली खान की तस्वीर क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ जब मीडिया में आयी तो इसे देखकर लोग हैरान हो गए। लेकिन ये तस्वीर दोस्ती की नहीं बल्कि धोखे की है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-07, 17:20 IST
sara ali khan brett lee big

पटौदी के नवाब सैफ अली खान की राजकुमारी सारा अली खान की तस्वीर क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ जब मीडिया में आयी तो इसे देखकर लोग हैरान हो गए। लेकिन ये तस्वीर दोस्ती की नहीं बल्कि धोखे की है। जी हां धोखा लेकिन इससे पहले आप कुछ और समझे हम आपको ये बता दें कि सारा अली खान ब्रेट ली साथ तस्वीर में जरुर नज़र आ रही हैं लेकिन असल में वो उनके साथ यहां नहीं आयी थी। मशहूर क्रिकेटर ब्रेट ली अपने कुछ दोस्तों के साथ इस रेस्टोरेंट में डिनर करने आए थे। सारा अली खान भी इसी रेस्टोरेंट में आयी थी लेकिन जब ये दोनों बाहर निकले तो इनका टाइमिंग इस कदर मैच हो गया कि ये दोनों एक साथ कैमरा में कैप्चर हो गए। सारा अली खान और ब्रेट ली को एक साथ एक तस्वीर में देखकर फैंस को लगा कि सारा और ब्रेट ली यहां एक साथ ही डिनर करने आए थे।

sara ali khan ribbed jeans

Image Courtesy: Yogen Shah

सारा अली खान यहां रिब्बड जींस और सफेद रंग के टॉप में नज़र आईं। सारा अली खान ने फ्लेट फुटवियर पहन रखे थे। विदाउट स्लीव्स के व्हाइट टॉप में सारा काफी कूल लग रही थी। आप भी सारा के इस लुक से गर्मियों में ये फैशन टिप जरुर ले सकते हैं। दोस्तों के साथ हैंगआउट करने के लिए या डिनर पर जाने के लिए सारा का ये लुक परफेक्ट है।

sara ali khan hot pant

Image Courtesy:saraalikhan_1

गर्मियों के लिए हॉट पैंट और क्रॉप टॉप वाला सारा अली खान का ये लुक भी काफी कूल है। अगर आपका फिगर फिट है तो आप इस तरह की हॉट पैंट पहनकर हॉट और ग्लैमरस दिख सकती हैं। हालांकि ये लुक समर के लिए काफी कूल है लेकिन ये लुक सिर्फ आप परफेक्ट फिगर के साथ ही कैरी करेंगी तभी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगीं।

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan_1) onMay 3, 2018 at 12:08am PDT

सारा अली खान ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के फैमिली फंक्शन पर शरारा पहना था। इस शरारे के साथ उन्होंने अपनी मम्मी अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ कई फोटो क्लिक करवायी जिसका वीडियो बनाकर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया।

sara ali khan saree

Image Courtesy:saraalikhan_1

सारा अली खान जब सफेद रंग की साड़ी पहनकर शादी की रिसेप्शन अटेंड करने पहुंची थी कब उनका ये लुक भी उनके फैंस को बहुत ही पसंद आया था। जल्द ही फिल्म केदारनाथ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही सारा अली खान वैसे अपनी फिल्म में इंडियन अवतार में ही नज़र आने वाली हैं। नवाब खानदान की लाडली इतनी खूबसूरत हैं कि वो कोई भी फैशन कैरी करें लेकिन वो सादे से फैशन में भी ट्रेंडी और फैशनेबल ही नज़र आती हैं।

sara ali khan indian look suit

सारा अली खान को कॉटन का सलवार कुर्ता पहनना बहुत ही पसंद है। बॉलीवुड फैमिली और नवाबी खानदान से होने के बावजूद भी सारा सादगी से रहना ही पसंद करती हैं। हालांकि सारा अली खान की पहली फिल्म अभी रीलिज नहीं हुई है लेकिन उन्होंने उससे पहले ही अपनी दूसरी फिल्म सिम्बा भी साइन कर ली है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP