महिलाओं के श्रृंगार को तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक वह ज्वेलरी न कैरी करें। वैसे तो भारतीय महिलाओं की पहली पसंद गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी है, मगर आजकल मॉडर्न और फैशनेबल ज्वेलरी का फैशन है। गोल्ड या सिल्वर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी को रोज पहने जाने वाले कपड़ों के साथ नहीं पहना जा सकता है। बहुत सी महिलाओं को तो रोज ज्वेलरी बदल-बदल कर पहनने का शौक होता है। ऐसे में बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। आजकल तो रोमन कल्चर में लोकप्रिय टाइटेनियम स्टील से बनी ज्वेलरी का फैशन चल रहा है। इसके अलावा मार्केट में आ रही ब्रास ज्वेलरी भी महिलाओं के बीच बहुत ज्यादा प्रचलित हो रही है।
ब्रास ज्वेलरी के साथ प्लस प्वॉइंट यह है कि इस पर गोल्ड या सिल्वर की पॉलिश चढ़ जाए, तो यह बहुत ही एक्सपेंसिव लुक देती है। अच्छी बात तो यह है कि पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ही आपको ब्रास ज्वेलरी में बहुत अच्छे डिजाइंस मिल जाएंगे। इस ज्वेलरी के बारे में हमने खास बातचीत की गार्गी बाय पीएन गाडगिल एंड सन के को-फाउंडर आदित्य मोदक से। आदित्य बताते हैं, 'ब्रास ज्वेलरी एलोय को मिक्स करके बनाई जाती है, इसलिए यह सोने-चांदी की ज्वेलरी की तरह डेलिकेट नहीं होती है। आप इसे लंबे समय तक कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी।'
इतना ही नहीं, आदित्य से हमने ब्रास ज्वेलरी से जुड़ी और भी कई रोचक बातें जानी हैं, जो हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गोल्डन कलर आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, लुक लगेगा क्लासी
इसे जरूर पढ़ें- Mere Sheher ka Jalwa: दिल्ली के ये बाजार टेंपल ज्वेलरी के लिए हैं बढ़िया, आप भी करें एक्सप्लोर
त्वचा के लिए ब्रास ज्वेलरी के कोई नुकसान नहीं होते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तब ही आपको खुजली या भारीपन सा लग सकता है। ब्रास में थोड़ा कॉपर भी मिला होता है, इसलिए कभी-कभी स्किन पर हल्का सा दाग आ सकता है जो पानी से साफ भी हो जाता है और यह पूरी तरह हानि रहित है। इससे आपकी त्वचा के पकने की भी संभावनाएं नहीं होती हैं। आप जब भी इसे कैरी करने तो त्वचा पर क्रीम, पाउडर, तेल या परफ्यूम लगाने से बचें।
ब्रास की रीसेल वैल्यू नहीं होती है। आदित्य कहते हैं, "कुछ अच्छे ज्वेलरी ब्रांड्स, जिनमें ब्रास ज्वेलरी होती हैं, वह ज्वेलरी की पॉलिश खत्म होने पर दोबारा से उसे चमका कर नया जैसा बना देते हैं। मगर आपने जिस स्टोर और ब्रांड से इसे लिया होता है, उसी से आप ज्वेलरी की पॉलिशिंग करा सकती हैं।"
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।