Brass Jewellery: सोने और चांदी की ज्वेलरी जितनी ही खूबसूरत दिखती है ब्रास ज्वेलरी, एक्‍सपर्ट से जाने इसके रख-रखाव का तरीका

ब्रास की ज्वेलरी की डिजाइंस और उसके रखरखाव के तरीकों को जानने के लिए आप एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ सकती हैं। 

brass fashion pic

महिलाओं के श्रृंगार को तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक वह ज्वेलरी न कैरी करें। वैसे तो भारतीय महिलाओं की पहली पसंद गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी है, मगर आजकल मॉडर्न और फैशनेबल ज्वेलरी का फैशन है। गोल्ड या सिल्वर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी को रोज पहने जाने वाले कपड़ों के साथ नहीं पहना जा सकता है। बहुत सी महिलाओं को तो रोज ज्वेलरी बदल-बदल कर पहनने का शौक होता है। ऐसे में बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। आजकल तो रोमन कल्चर में लोकप्रिय टाइटेनियम स्टील से बनी ज्वेलरी का फैशन चल रहा है। इसके अलावा मार्केट में आ रही ब्रास ज्वेलरी भी महिलाओं के बीच बहुत ज्यादा प्रचलित हो रही है।

ब्रास ज्वेलरी के साथ प्‍लस प्‍वॉइंट यह है कि इस पर गोल्ड या सिल्वर की पॉलिश चढ़ जाए, तो यह बहुत ही एक्सपेंसिव लुक देती है। अच्‍छी बात तो यह है कि पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ ही आपको ब्रास ज्वेलरी में बहुत अच्‍छे डिजाइंस मिल जाएंगे। इस ज्वेलरी के बारे में हमने खास बातचीत की गार्गी बाय पीएन गाडगिल एंड सन के को-फाउंडर आदित्य मोदक से। आदित्य बताते हैं, 'ब्रास ज्वेलरी एलोय को मिक्स करके बनाई जाती है, इसलिए यह सोने-चांदी की ज्वेलरी की तरह डेलिकेट नहीं होती है। आप इसे लंबे समय तक कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न, दोनों तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी।'

इतना ही नहीं, आदित्‍य से हमने ब्रास ज्वेलरी से जुड़ी और भी कई रोचक बातें जानी हैं, जो हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं।

Hand Crafted Maze Of Vibrant Stones Earrings Brass

ब्रास ज्वेलरी की डिजाइंस

  • इस तरह की ज्वेलरी में आपको मॉडर्न ज्वेलरी सबसे ज्यादा मिलेंगी। इसमें आपको कलरफुल स्टोन और वेस्टर्न लुक वाली ज्वेलरी ज्‍यादा देखने को मिलेंगी। आप उन्हें किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। दिखने में ब्रास की ज्वेलरी बहुत ज्यादा एलिगेंट दिखती है और इसे आप वेस्‍टर्न और एथनिक देनों तरह के लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • आपको ब्रास ज्वेलरी में ब्रेसलेट, रिंग, इयररिंग्स और चेल आदि मिल जाएंगे। बेस्ट बात तो यह कि ब्रास ज्वेलरी को आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। आप इसे ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। यह ज्वेलरी बहुत ज्यादा हैवी वेट नहीं होती है, इसलिए आप इसे सहजता के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप किसी को यह ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहती हैं, तो यह बहुत ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली हैं। इस ज्वेलरी को किसी भी उम्र की महिला कैरी कर सकती है। इसमें आपको मिनिमलिस्ट और बोल्ड दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी।
brass expert

कैसे करें ब्रास ज्वेलरी की देखभाल

  • सोना-चांदी की तरह ब्रास भी वक्त के साथ-साथ ड्रेप्रिशियएट होता है जाता है। खासतौर पर इसका रंग काला पड़ने की बहुत ज्यादा संभावनाएं होती हैं। कोई ज्वेलरी अगर आपने बहुत समय से नहीं पहनी है, तो वह रखे-रखे ही काली पड़ सकती है। आदित्य बताते हैं, "आपको ब्रास ज्वेलरी को अन्य किसी धातु की ज्वेलरी के साथ नहीं रखना चाहिए। इसे आपको किसी प्‍लास्टिक बैग या फिर कॉटन में लपेटकर रखना चाहिए।"
  • इतना ही नहीं, ब्रास ज्वेलरी आप रोज पहन तो सकती हैं, मगर आप इसे पूरे दिन पहनकर न रखें। यदि इस पर पानी या साबुन लगता है, तो यह ज्वेलरी खराब हो सकती हैं। आदित्य बताते हैं, "बारिश के मौसम में आप यह ज्वेलरी न पहनें। बारिश का पानी और हवा दोनों ही ब्रास को काला कर देती हैं।"
  • आप साटन या सिल्क के कपड़ों के बीच में भी इस ज्वेलरी को रख सकती हैं। इस ज्वेलरी पर परफ्यूम या क्रीम, लोशन आदि न लगने दें। किसी भी केमिकल के संपर्क में आने से इनका रंग खराब हो जाता है।
Glitzzy Thread Of Tiny Pendants Bracelet Brass ba e d c adfb x

त्‍वचा के लिए ब्रास ज्वेलरी कैसी रहती हैं?

त्‍वचा के लिए ब्रास ज्वेलरी के कोई नुकसान नहीं होते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, तब ही आपको खुजली या भारीपन सा लग सकता है। ब्रास में थोड़ा कॉपर भी मिला होता है, इसलिए कभी-कभी स्किन पर हल्का सा दाग आ सकता है जो पानी से साफ भी हो जाता है और यह पूरी तरह हानि रहित है। इससे आपकी त्‍वचा के पकने की भी संभावनाएं नहीं होती हैं। आप जब भी इसे कैरी करने तो त्‍वचा पर क्रीम, पाउडर, तेल या परफ्यूम लगाने से बचें।

Beauticious Butterfly Pendant Brass d aaa  c acea x

ब्रास की रीसेल वैल्‍यू

ब्रास की रीसेल वैल्यू नहीं होती है। आदित्‍य कहते हैं, "कुछ अच्छे ज्वेलरी ब्रांड्स, जिनमें ब्रास ज्‍वेलरी होती हैं, वह ज्वेलरी की पॉलिश खत्म होने पर दोबारा से उसे चमका कर नया जैसा बना देते हैं। मगर आपने जिस स्‍टोर और ब्रांड से इसे लिया होता है, उसी से आप ज्वेलरी की पॉलिशिंग करा सकती हैं।"

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP