आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की बातें अब आम हो गई हैं और ये कंफर्म हो गया है कि आलिया और रणबीर की शादी 15 अप्रैल को होगी। ये दोनों अभी तो शूटिंग में व्यस्त हैं और ऐसे में दूल्हा-दुल्हन दोनों को ही खुद को पैंपर करने का टाइम ही नहीं मिलेगा। इसी बीच कपूर हाउस कृष्णा राज बंगलो को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। आखिर इतने दिनों तक शादी को सीक्रेट रखने के बाद ये सामने आ ही गया कि दोनों का ब्याह होने वाला है।
पर अब शुरू हो गई है शादी के आउटफिट्स, शादी के फंक्शन और आलिया के लुक की बातें। वैसे तो आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स तो आने लगी हैं।
कहां होने वाली है आलिया रणबीर की शादी?
ये शादी रणबीर के घर 'वास्तु' में होने वाली है और ये घर भी सजा दिया गया है। शादी के बाद ये दोनों कपूर फैमिली के बंगलो कृष्णा राज बंगलो में रह सकते हैं।
शादी की रस्में 13 से ही शुरू हो जाएंगी और शादी के बाद की कुछ रस्में भी कृष्णा राज बंगलो में ही होंगी। इस बंगलो में नीतू कपूर भी साथ होंगी।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Exclusive: 14 को हल्दी, 15 को फेरे, ये रहा आलिया और रणबीर की शादी का पूरा ब्योरा
कैसा होने वाला है आलिया का लहंगा?
जहां तक आलिया भट्ट के लहंगे का सवाल है तो अभी सिर्फ रिपोर्ट्स की बातें ही मानी जा सकती हैं। हमारे सोर्स के मुताबिक आलिया सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ पिंक रंग का लहंगा पहनने वाली हैं। इसी के साथ, वो सिर पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई चुनरी पहनेंगी। आलिया के घर पर सब्यसाची का पैकेज डिलिवर होते हुए भी दिखा दिया गया है। इसी रिपोर्टिंग विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है।
View this post on Instagram
इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर, रिद्धिमा कपूर साहनी, नीतू कपूर सभी मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए लहंगे पहनेंगे। इसके अलावा, इनकी शादी पेस्टल थीम की हो सकती है और ये दोनों ही कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स पहन सकते हैं।
शादी के दिन को लेकर कई सारे सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं और रेगुलर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अलग से सिक्योरिटी भी लगाई गई है।
आलिया और रणबीर की शादी की अन्य डिटेल्स-
आलिया और रणबीर की शादी को लेकर अगर आप भी एक्साइटेड हैं तो उनकी शादी से जुड़े कुछ वेडिंग डिटेल्स भी जान लें-
शादी के फंक्शन-
अगर बाकी डिटेल्स की बात करें तो आलिया और रणबीर की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 13 से ही शुरू हो जाएंगे जब मेहंदी फंक्शन होगा। आलिया की मेहंदी 'वास्तु' में होगी और रणबीर की आरके स्टूडियो चेंबूर में। 14 अप्रैल को हल्दी और उसके बाद संगीत होगा। इसके बाद 15 अप्रैल को शादी होगी।
वेडिंग मेन्यू-
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी के लिए खास शेफ्स दिल्ली और लखनऊ से आने वाले हैं और इसमें इटैलियन, मेक्सिकन, मुगलई और अन्य तरह के पकवान परोसे जाएंगे। इसी के साथ, दिल्ली की चाट और लखनऊ के कबाब और बिरयानी का काउंटर भी होगा। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट बताती है कि 25 तरह की वीगन डिशेज भी हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या यहां पर होने वाली है आलिया रणवीर की शादी ?
वेडिंग गेस्ट-
इस शादी में बॉलीवुड के जाने माने नाम शामिल होने वाले हैं जिसमें संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, मसाबा गुप्ता, करण जौहर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान आदि शामिल होंगे।
वेडिंग रिसेप्शन-
रिपोर्ट्स के अनुसार 17 अप्रैल को एक बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा जिसमें सभी मौजूद होंगे। इस रिसेप्शन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, शाहरुख खान जैसे बड़े नाम शामिल होंगे।
जैसा कि इस दौरान स्टार्स की शादियों में हो रहा है, एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट भी साइन करवाया गया है ताकि शादी की डिटेल्स कहीं बाहर न जा पाए। वैसे आपको इस शादी से जुड़े कुछ स्कूप्स देने के लिए हरजिंदगी तो है ही। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों