NEET UG 2025 Exam: मई की इस तारीख को आयोजित कराई जाएगी नीट यूजी 2025 की परीक्षा? जानें जरूरी गाइडलाइंस

नीट परीक्षा के लिए आवेदन 7 मार्च को बंद कर दिए गए है। रजिस्ट्रेशन करते समय अगर उम्मीदवार से फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गई है, तो वह 9 से 11 मार्च  तक करेक्शन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कितना बचा है समय और कब आयोजित की जाएगी परीक्षा।
neet ug 2025 exam be conducted on this date in may

NEET UG Exam Date: एनटीए द्वारा नीट की परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवार देश भर में MBBS, BDS और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। NTA द्वारा जल्द ही ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर NEET UG अधिसूचना जारी करने की गई है। NTA ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलावों के बारे में 25 जनवरी 2025 को एक नया नोटिस जारी किया गया था। NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 7 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई है। हालांकि इसी के साथ ही 9 मार्च से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस लेख में जानिए कि नीट यूजी 2025 की कब आयोजित कराया जाएगा एग्जाम।

नीट यूजी करेक्शन विंडो

NEET UG Admit Card

NEET 2025 रजिस्ट्रेशन विंडोज 7 मार्च, 2025 को बंद कर दी जाएगी। बता दें कि NEET UG अधिसूचना 7 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई थी। अगर आप नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इस दौरान उसमें किसी प्रकार की गलती हो गई है, तो बता दें कि 9 मार्च से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। आप 9 से लेकर 11 मार्च तक फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं।

नीट यूजी परीक्षा तिथि, टाइमिंग और प्रश्न पत्र

मेडिकल की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार जिन्होंने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बता दें कि यह परीक्षा 4 मई को आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में केवल 2 महीने का समय बचा है।

  • परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 26 अप्रैल 2025 तक जारी की जा सकती है। वहीं कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा में 180 अनिवार्य प्रश्नों को हल करना होगा तथा इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • NTA ने NEET 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बारे में एक नोटिस जारी किया है। अधिकारियों द्वारा किए गए बदलावों के अनुसार, पैटर्न को कोविड से पहले के पैटर्न में बदल दिया गया है। वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है, जिससे प्रश्नों की कुल संख्या 200 के बजाय 180 हो गई है।

परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर लें ये काम

NEET UG Application Correction Window

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने 16 जनवरी 2025 को अपनी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार, NTA ने NEET परीक्षा के उम्मीदवारों से कहा है कि वे अपने 10वीं मार्कशीट/पासिंग सर्टिफिकेट के अनुसार आधार कार्ड अपडेट करें। साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार OTP-आधारित उनके वैलिड मोबाइल नंबर से जुड़ा हो।

परीक्षा से कुछ दिन पहले, परीक्षा केंद्र के स्थान की पुष्टि कर लें ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले सभी आवश्यक चीजें जैसे पेन, पेंसिल, अधिकारिक पहचान पत्र, एडमिट कार्ड, और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ में रखें।

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025: नीट में अगर दो कैडिडेंट्स के आ जाए समान अंक तो किसे मिलेगी बेहतर रैंक? जानें NTA का नया नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP