अगर आपके iPhone की चार्जिंग 80 फीसदी पर रुक जाती है, तो यह एक सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि एक फीचर है जिसे 'Optimized Battery Charging' कहा जाता है। यह फीचर मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके आपके चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके अनुसार चार्जिंग को अनुकूलित करता है। इस फीचर का मकसद आपके iPhone की बैटरी लाइफ को बढ़ाना और बैटरी के ओवर-चार्जिंग के जोखिम को कम करना है। यह Apple के iOS 13 में एक फीचर की वजह से होता है। यहां विस्तार से बताया गया है कि ऐसा क्यों होता है और इसे ठीक करने का तरीका क्या है?
क्यों रुकती है चार्जिंग 80 फीसदी पर
बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए लिथियम-आयन बैटरी के लंबे समय तक पूरी तरह चार्ज 100 फीसदी रहने से उनकी क्षमता धीरे-धीरे कम हो जाती है। 80 फीसदी तक चार्जिंग बैटरी पर कम तनाव डालता है, जिससे उसकी लाइफ बढ़ जाती है। बैटरी की सुरक्षा के लिए, पूरी तरह चार्ज बैटरी गर्म हो सकती है, जिससे बैटरी पर दबाव पड़ता है और संभावित सुरक्षा जोखिम हो सकते हैं। 80 फीसदी पर रुकने से बैटरी ठंडी रहती है और सुरक्षा में सुधार होता है। Apple का कहना है कि iPhone मॉडल 0°C से 35°C के बीच के तापमान में बिना किसी समस्या के चार्ज हो सकते हैं।
Optimized Battery Charging फीचर, यह फीचर आपके चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके अनुसार चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करता है। उदाहरण के लिए, अगर आप नियमित तौर पर सुबह 7 बजे अपना फोन चार्जर से निकालते हैं, तो यह फीचर रात में बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज करेगा और फिर सुबह 7 बजे से पहले बचे 20 फीसदी को धीरे-धीरे चार्ज करेगा। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका iPhone रात भर चार्ज होने पर भी 100% तक चार्ज नहीं होगा, लेकिन यह बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेगा। आप अपनी बैटरी स्वास्थ्य को Settings > Battery > Battery Health में देख सकते हैं।
फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर क्या हो सकता है?
अगर आप फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका iPhone 80 फीसदी तक जल्दी चार्ज हो जाएगा और फिर धीमी गति से 100 फीसदी तक चार्ज होगा। यह बैटरी को नुकसान से बचाने में मदद करता है। कभी-कभी, सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण चार्जिंग में समस्या हो सकती है। अगर आपको लगता है कि यह मामला है, तो आप अपने iPhone को अपडेट करने या फैक्टरी रीसेट करने का प्रयास कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए नया iPhone सेट अप करने का आसान तरीका
इस फीचर को ठीक करने का तरीका
अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं, ताकि आपको iPhone 100 फीसदी तक चार्ज हो सके, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन के Settings में जाएं।
- इसके बाद Battery के विकल्प पर टैप करें।
- यहां Battery Health & Charging पर टैप करें।
- अब Optimized Battery Charging के विकल्प को बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें: iPhone 15: आईफोन 15 सीरीज क्यों है खास? जानें कीमत समेत तमाम जानकारी
अपने iPhone में 80 फीसदी चार्जिंग लिमिट को पार करने के लिए आजमाएं
गर्मी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है और चार्जिंग कैपेसिटी को भी कम कर सकती है। इसलिए, अपने iPhone को ठंडा रखें। यह बैटरी बचाने में मदद करता है और चार्जिंग को तेज कर सकता है। इसलिए, लो पावर मोड का यूज करें। नए iOS सॉफ्टवेयर में बग को फिक्स और परफॉर्मेंस के सुधार शामिल हो सकते हैं, जो चार्जिंग समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। आपको चाहिए कि अपने iPhone को अपडेट करें। इसके साथ ही यह कभी-कभी सॉफ्टवेयर गड़बड़ियों को ठीक कर सकता है, जो चार्जिंग में समस्या पैदा कर रही हैं। इसलिए, iPhone को रीस्टार्ट करें। अगर आपकी बैटरी पुरानी या डैमेज हो चुकि है, तो इसे बदलने से चार्जिंग में सुधार हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों