herzindagi
adaptive battery mode process

फोन की ये सेटिंग ऑन करते ही बढ़ जाएगी फोन की बैटरी, जानें कैसे काम करता है ये सीक्रेट फंक्शन

अगर आप एंड्रायड 9 के ऊपर वाले वर्जन फोन यूजर हैं, तो आपको बता दें कि आपके फोन में एक खास मोड मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को बढ़ा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-04, 14:08 IST

Adapative Battery Mode: वर्तमान समय लोग अपना अधिकतर काम फोन से पूरा करते हैं। घर का सामान ऑर्डर करने से लेकर बिजली का बिल जमा करना, बच्चे के स्कूल की फीस जमा करना। फोन की मदद से ये सारे काम आसानी से हो जाते हैं। आज के समय अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करते हैं। लगातार फोन चलाने की वजह से इसकी बैटरी भी तेजी से डाउन होती है। 

इसके लिए फोन की बैटरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इस समस्या के समाधान के लिए कंपनियां ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी देते हैं। इसके साथ कंपनियां सॉफ्टवेयर के जरिए बैटरी सेव का ऑप्शन दिया है। फोन में मौजूद बैटरी सेविंग्स मोड का हम सभी ने इस्तेमाल भी किया है। लेकिन क्या आपको इंपरेटिव बैटरी मोड के बारे में पता है।

Adaptive Battery मोड

battery saving mode

फोन की बैटरी लंबे समय तक चले इसके लिए हम सभी अपने साथ पावर-बैंक और चार्जर साथ लेकर चलते हैं। अगर किसी कारणवश चार्जर या पावर बैंक नहीं ले पाते हैं तो फोन का पावर सेविंग मोड ऑन कर लेते हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी नॉर्मल समय से अधिक चल पाती है। लेकिन क्या आपको अपने फोन में मौजूद ऑप्टेटिव बैटरी मोड के बारे में पता है। चलिए जानते हैं कि इसे आप अपने फोन में कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: अब UPI के लिए यूजर्स यहां से कर सकेंगे स्कैन, नहीं खोलना पड़ेगा पर्सनल चैट

इन फोन को इस्तेमाल करने वालो को मिलता है ये फीचर

battery saving mode process

आपको बता दें, कि एंड्रॉयड 9 से ऊपर के वर्जन फोन में Adaptive Battery Mode फीचर दिया जाता है। ऑप्टेटिव बैटरी मोड एक बैटरी सेविंग फीचर मोड है जो गूगल की डीप माइंड एआई (Deepmind AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। ये दोनों फीचर डीपमाइंड एआई के बीच कोलैबरेशन का रिजल्ट है। इस मोड का उद्देश्य यूजर्स के यूज पैटर्न को देखकर उसके हिसाब से ऐप्स को ऑप्टिमाइज कर फोन की बैटरी में सुधार करना है। (मोबाइल की बैटरी ऐसे करें सेफ)

ऐसे ऑन करें  Adaptive Battery Mode

battery saving new feature process

एंड्रॉयड 9 से ऊपर वाले वर्जन में यह मोड बाई डिफॉल्ट है। आप इसे अपने हिसाब से ऑन और ऑफ कर सकते है। उदाहरण के अनुसार आपको समझाते हैं जिस समय आप यूट्यूब चैनल को देखने के लिए इस ऐप पर जाएंगे, उस समय ऑप्टेटिव बैटरी मोड ऑन हो जाएगा। आप जिस समय इस ऐप से बाहर आएंगे उसी दौरान ऑप्टेटिव बैटरी मोड ऑफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Security Tips: मोबाइल में मौजूद डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए फोन में करें बस ये बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।