Security Tips: मोबाइल में मौजूद डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए फोन में करें बस ये बदलाव

फोन में मौजूद डाटा को लीक होने से बचाने के लिए हम सभी अलग-अलग सॉफ्टवेयर, हैवी सिक्योरिटी सिस्टम का का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ अहम बातें भूल जाते हैं। चलिए जानते हैं क्या?

How safe my phone secure

How to Protect your Smartphone: फोन में मौजूद सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल अपने मोबाइल को सिक्योर करने के लिए करते हैं। इसके अलावा कई बार फोन में मौजूद पर्सनल चैट, बैंकिंग डिटेल्स, फोटो आदि को सिक्योर रखने में अलग-अलग सिक्योरिटी एप्स को डाउनलोड कर इन्हें लॉक करके रखते हैं। लेकिन लोग इस बात पर ध्यान देना भूल जाते हैं कि वे इससे अपने फोटो के डाटा को कुछ लोगों से बचा सकते हैं। लेकिन हैकर्स से नहीं। अब ऐसे में सवाल आता है कि फिर अपने डाटा को कैसे सिक्योर रखें। सारा कुछ तो हैक हो जाता है, तो आपको बता दें कि आप अपने फोन नीचे बताए गए टिप्स की मदद से अपने फोन को सिक्योर रख सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

स्मार्ट फोन को इस तरह रखें सुरक्षित (How to protect your smartphone)

फोन पर लगाए सिक्योर पासवर्ड

dont save password

अक्सर लोग अपने फोन का लॉक लगाते हैं इजी नंबर जैसे 1 से लेकर 10 के अंदर की डिजिट या फिर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि लगाते हैं ताकि उन्हें पासवर्ड हमेशा याद रहे। लेकिन आपको बता दें कि लोग दूसरे का फोन अनलॉक करना ये इन ही तरीकों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि अधिकतर लोग यही पासवर्ड लगाते हैं तो इन व्यक्ति ने भी लगाया होगा। ऐसे में आप जब भी अपने फोन का पासवर्ड बनाए उसे टफ रखें ताकि हर कोई गेस न कर पाए।

आप अपने को बचाने के लिए सबसे आसान तरीका लॉक लगाना है। आज के समय में अधिकतर स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर या फिर फेस अनलॉक फीचर मौजूद होता है। ऐसे में आप इस फीचर का इस्तेमाल करें। इससे अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो बिना आपकी परमिशन के फोन अनलॉक नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-अब टेक्स्ट लिखकर भी बना सकते हैं वीडियो, जानें Google की ये न्यू टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम

Antivirus सॉफ्टवेयर का करें अपने फोन में इस्तेमाल

Android फोन की सेफ्टी समस्याओं को बेहतर बनाने के लिए आप एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर आपके फोन में मौजूद Malware या Bug का पता लगाने में आपकी मदद करेगा। आज मार्केट में मिलने वाले सिक्योर एंटी वायरस पर विचार कर सकते हैं।

फाइल या ऐप डाउनलोड करने से पहले करें जांच (Android Smartphone Safety Features Apps)

Android smartphone safety tips

हम सभी दिन-भर में तमाम फाइल, जरूरी डॉक्यूमेंट व ऐप डाउनलोड करते हैं। अधिकतर बार हम सभी बिना सोचे समझे फटाफट इन ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बाद फोन से प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ऐसे में आप जब भी किसी फाइल को डाउनलोड करें उससे पहले उसकी जांच करें कि वह फाइल या सॉफ्टवेयर कैसा है। थर्ड पार्टी ऐप से किसी ऐप को डाउनलोड करने से बचें। इससे हैकर्स आपके फोन में मौजूद डाटा को ब्रेक नहीं कर पाएंगे। (Gmail टिप्स एंड ट्रिक्स)

पासवर्ड न करें सेव (Do Not Save password)

protect your phone

हम सभी जब अपने अकाउंट को किसी फोन या फिर सिस्टम में लॉग-इन करते हैं तो पासवर्ड सेव पर क्लिक कर देते हैं ताकि बार-बार आईडी पासवर्ड डालने की जरूर न पढ़ें। हालांकि, ऐसा नहीं बिल्कुल सेफ नहीं है। आप जब भी कहीं पर अकाउंट लॉग-इन करें तो पासवर्ड सेव न करें।

इसे भी पढ़ें-लैपटॉप हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP