How To Become Metro Driver: लखनऊ, दिल्ली जैसे तमाम शहरों में अब मेट्रो तेजी से रफ्तार भरती हुई नजर आती है। दिल्ली मेट्रो वर्तमान में सबसे लोकप्रिय संसाधनों में से एक है। यहां कि लगभग आधी से ज्यादा आबादी मेट्रो में सफर करना पसंद करती है। अब लोगों को एक-जगह से दूसरे जगह पहुंचाने की जिम्मेदार मेट्रो ड्राइवर की होती है, जिसे मेट्रो ऑपरेटर भी कहा जाता है। पढ़ाई पूरी करने के लिए जहां कुछ लोगों का सपना सरकारी दफ्तरों में काम करने तो वहीं कुछ लोग मेट्रो फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आप भी मेट्रो ऑपरेटर बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इस पोस्ट के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन से लेकर फ्रेशर और एक्सपीरियंस पर्सन को कितनी सैलरी मिलती है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
मेट्रो ड्राइवर बनने के लिए जरूरी योग्यता
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
अधिकतर मेट्रो ड्राइवर बनने के लिए आपको 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी होता है। वहीं कुछ मेट्रो कंपनियां 12वीं पास उम्मीदवारों को भी नियुक्त कर सकती हैं, खासकर अगर उनके पास अच्छे अंक और एक्स्ट्रा स्किल हों। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास या फिर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। आमतौर पर मेट्रो ड्राइवर बनने के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होती है। हालांकि, यह मेट्रो विभाग और राज्य सरकार के नियमों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में नया फर्जीवाड़ा, एंट्री और एग्जिट के समय रहें सतर्क
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होता है। कुछ मेट्रो सिस्टम ट्रेनों को चलाने के लिए अलग रेलवे ड्राइवर लाइसेंस की आवश्यकता होती है। ट्रेन ड्राइविंग के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद ही आपको यह लाइसेंस प्राप्त होता है। मेट्रो ड्राइवर बनने के लिए आपको विशेष ट्रेनिंग और प्रशिक्षण लेना होता है। यह ट्रेनिंग आमतौर पर मेट्रो विभाग द्वारा दी जाती है, जिसमें ट्रेन की सुरक्षा, सिग्नल, ट्रेन ऑपरेशन, और ट्रैक पर ट्रेन चलाने के तकनीकी पहलू सिखाए जाते हैं।
मेट्रो ड्राइवर की सैलरी (Salary)
फ्रेशर के तौर पर अगर कोई व्यक्ति मेट्रो ड्राइवर के पद पर ज्वाइन करता है, तो उसकी शुरुआती सैलरी लगभग 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह हो सकती है, जो शहर और मेट्रो नेटवर्क के आधार पर भिन्न हो सकती है। वहीं 3-5 साल के अनुभव वाले मेट्रो ड्राइवर की सैलरी 50,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है, और इस पर कुछ भत्ते भी जुड़ सकते हैं। इसके अलावा कुछ वर्षों के अनुभव के बाद, आप सुपरवाइजर या अन्य वरिष्ठ पदों पर भी जा सकते हैं, जिनमें सैलरी और भत्ते बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-UP Metro में करना चाहती हैं नौकरी,जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों