कनाडा में कई तरह की जॉब अपॉर्चुनिटी और स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग मिल सकता है। पर क्या आपको पता है कि कनाडा में अच्छी जॉब मिलने के लिए किस तरह के स्किल्स आने चाहिए। किसी भी दूसरे देश में सर्वाइव करना आसान नहीं होता है और वहां के लोगों के रहन-सहन का एक तय तरीका भी होता है। ऐसे में अगर आप कनाडा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर अभी-अभी कनाडा गए हैं, तो कुछ बेसिक स्किल्स सीखना सही साबित हो सकता है।
वैसे तो स्किल सेट्स अधिकतर जॉब, कॉलेज और करियर फील्ड के हिसाब से बदल जाते हैं, लेकिन कुछ बेसिक स्किल्स होते हैं जिन्हें कनाडा में सभी जगह अच्छा समझा जाता है। कनाडा के जॉब मार्केट में ये बहुत ही डिमांडिंग स्किल हैं।
1. फ्रेंच भाषा
कनाडा में इंग्लिश के बाद फ्रेंच भाषा सेकंड लैंग्वेज के तौर पर बोली जाती है। कनाडा में वीजा नंबर बेसिस पर मिलता है कि आपके सीवी के हिसाब से कितने नंबर आपको मिल रहे हैं। अगर आप वीजा के लिए अप्लाई करते हैं, तो फ्रेंच भाषा आने पर आपके नंबर और बढ़ जाते हैं। ऐसे में वीजा मिलना आसान हो जाता है। कई हाई प्रोफाइल जॉब्स के लिए कनाडा में फ्रेंच भाषा जरूरी होती है जो डॉक्युमेंटेशन आदि के काम आती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स और जॉब सीकर्स जो कनाडा जाने की इच्छा रखते हैं अक्सर फ्रेंच भाषा सीखने की कोशिश करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सीखें कोरियन भाषा के 10 सबसे आसान सेंटेंस बोलना
2. रिपेयर और एसेंशियल सर्विस
अगर आप वेस्टर्न देशों की बात करते हैं, तो वहां कॉमन स्किल्स बहुत ही जरूरी माने जाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप कनाडा या अमेरिका जैसी जगह पर किसी प्लंबर को बुलाना चाहेंगे, तो हो सकता है कि आपको हफ्ते भर से ज्यादा की वेटिंग लगे। ऐसे में वीजा एप्लीकेशन प्रोसेस में डेली बेस स्किल्स भी बहुत काम के साबित हो सकते हैं। हेल्थकेयर, फाइनेंस, फूड, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी के साथ-साथ बेसिक लाइफ स्किल्स जरूर सीख लें ताकि कोई इमरजेंसी आने पर आपको किसी के सहारे ना रहना पड़े।
3. प्रेजेंटेशन स्किल्स सीखें
यहां पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की नहीं, बल्कि खुद को प्रेजेंट करने की बात हो रही है। आपको यह स्किल डेवलप करना होगा कि आप अपने काम को बता पाएं। पर्दे के पीछे रहकर काम करने से बेहतर है आगे स्टेज पर आकर अपनी बात कहें। हां, अपना काम दिखाने के लिए पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की भी जरूरत पड़ सकती है और एमएस एक्सेल की भी, लेकिन आपको अपने काम को कम शब्दों में सही तरह से समझाना आना चाहिए।
4. टीमवर्क
हो सकता है कि आप भारत में अकेले काम करने में ज्यादा कंफर्टेबल हों, लेकिन कनाडा में टीमवर्क पर बहुत ध्यान दिया जाता है। आपको अथॉरिटी बताने के साथ-साथ टीम के बाकी सदस्यों का भी ध्यान रखना होगा। आपको अपने सबॉर्डिनेट्स का ध्यान भी रखना होता है। अगर ऐसा नहीं किया, तो नए वर्क प्लेस में आप ठीक से जेल अप नहीं हो पाएंगे। अगर आप स्टूडेंट के तौर पर जा रहे हैं, तो वहां टीम प्रोजेक्ट्स करने होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Upskill: होटल में खाना खाते वक्त कभी ना करें ये 5 काम
5. पब्लिक सर्विस स्किल्स
कनाडा में रहने के लिए इस तरह के स्किल्स सीखने ही होंगे। वैसे तो इन्हें बेसिक ह्यूमन नेचर कहना चाहिए, लेकिन कनाडा में इसका बहुत ध्यान रखा जाता है। कनाडा बहुत ही पोलाइट देश है जहां स्वाभाव पर बहुत ध्यान दिया जाता है। कई बार माइग्रेट होते ही आपको बेसिक जॉब्स करनी होती हैं जैसे वेटर, क्लीनर, पेट्रोल पंप वर्कर आदि। ऐसे में पब्लिक सर्विस स्किल्स के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों