Hotel Etiquettes List: होटल में जाकर हम सभी खाना खाते हैं। हालांकि बहुत बार हम होटल में कुछ बातों को नजरअंदाज करते हैं, जो गलत है। बता दें कि फोन पर बात करने से लेकर कुर्सी पर बैठने तक, हर वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं होटल में खाना खाते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
होटल में कभी भी खुद का ऑर्डर बताने से पहले, जिनके साथ आप आए हैं उनका ध्यान रखें। उनसे पूछें कि वो क्या खाना चाहते हैं। साथ ही आप जो भी जीश ऑर्डर कर रहे हैं उसकी मात्रा का विशेष ख्याल रखें।
इसे भी पढ़ेंः Elevator Etiquette: लिफ्ट यूज करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान
होटल में रिसेपनिस्ट, वेटर, मैनेजर जैसे पदों पर काम कर रहे ढेर सारा स्टॉफ होता है। कभी भी होटल स्टाफ से ऊंची आवाज में बात ना करें और ना ही कुछ ऐसा बोलें जिससे उनकी भावना को ठेस पहुंचे। अगर आप ऐसा कुछ करते हैं, तो आप जिनके साथ भी खाना खाने जा रहे हैं, उनके सामने छवि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। (होटल के कमरे में हमेशा क्यों बिछी होती है सफेद बेडशीट)
खाने खाते वक्त फोन पर बात ना करें। वहीं अगर कॉल जरूरी हो तो आप दूसरे लोगों से इजाजत लेकर जाएं। इसके अलावा फोन पर कोई ऐसा वीडियो या गाना ना चलाएं, जिससे दूसरे लोगों को तकलीफ हो।
बहुत बार हम खाने में इतने मलंग होते हैं कि हम भूल से झूठे चम्मच को खाने में डाल देते हैं। ऐसा करना गलत है। सही तरीका है कि आप टेबल पर रखी साफ चम्मच का इस्तेमाल करें या वेटर से नया चम्मच मंगवाएं। (दरवाजों से आती है आवाज तो इन टिप्स की लें मदद)
होटल में वॉशरूम भी होता है, जिसे यूज करने के बाद आपको हमेशा दरवाजा बंद करना है। ऐसा ना होने पर आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः सीखें कोरियन भाषा के 10 सबसे आसान सेंटेंस बोलना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।