कैमरा के साथ-साथ फोन में फ्लैश लाइट की सुविधा दी जाती है ताकि हम उस फोटो को खींचते समय उपयोग किया जा सके। इसके अलावा इस लाइट का यूज अंधेरे में रोशनी करने के लिए भी करते हैं। हालांकि कई बार लोग दिन में तस्वीर खींचते समय इसका उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किस समय फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। इस विषय को लेकर हमने एक्सपर्ट फोटोग्राफर योगेन्द्र सिंह से बात की, तो उन्होंने बताया कि दिन के समय फ्लैश लाइट का इस्तेमाल तस्वीरे लेने पर निर्भर करता है।
कब इस्तेमाल करना चाहिए फ्लैश लाइट
दिन के समय तस्वीर खींचते हुए हम फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसी पिक्चर क्लिक कर रहे हैं। अगर आप पोर्ट्रेटतस्वीर खींच रहे और उस दौरान उसकी परछाई बन रही हैं तो आप फ्लैश लाइट का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इसका इस्तेमाल माइक्रो फोटोग्राफी में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हर जगह तस्वीरें खींचने की ना करें भूल, जानें कहां क्लिक नहीं करनी चाहिए फोटोज
स्ट्रीट फोटोग्राफी में न करें इस्तेमाल
दिन के समय अगर आप स्ट्रीट फोटोग्राफी कर रहे हैं तो फ्लैश लाइट का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से तस्वीर खराब आएगी। दिन के समय होने वाले कार्यक्रम जैसे मीटिंग, पार्टियां या सेमिनार इत्यादि में तस्वीर खींचते समय फ्लैश लाइट का यूज न करें। इनडोर इंवेट्स में नेचुरल या आर्टिफिशियल लाइट में तस्वीरें लें
लाइट पीछे से आ रही उस समय करें यूज
कई बार हम लोग तस्वीर ले रहे होते है तो लाइट पीछे की तरफ से आ रही होती है। ऐसे में आप बिना फ्लैश के फोटो लेंगे तो पीछे से आ रही रोशनी फोटो को खराब कर देगी। इस समय तस्वीर लेते समय लाइट का यूज करें।
इसे भी पढ़ें-Photography Tips: मोबाइल से भी ले सकते हैं DSLR जैसी तसवीरें, बस इन 4 बातों का रखें ख्याल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों