herzindagi
How will you protect yourself in the cyber world

Digital Wedding Card Scam: ठगी से सावधान! डिजिटल वेडिंग कार्ड बना सकता है कंगाल, जानें धोखाधड़ी से कैसे करें बचाव

How Can You Make Yourself Cyber Safe: ऑनलाइन वेडिंग कार्ड के जरिए धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में जानिए ऑनलाइन वेडिंग कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें? ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है? साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए?
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 15:47 IST

What Is Digital Wedding Card Fraud: दुनिया दिन पर दिन मॉर्डन और एडवांस होती जा रही है। इसी बात का सबसे बड़ा फायदा पिछले काफी समय से साइबर अपराधी उठा रहे हैं। लगातार साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधी अपने अपराध के तरीके बदलते रहते हैं और मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

शादियों का मौसम जोरों पर है, ऐसे में साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप पर फर्जी डिजिटल वेडिंग कार्ड्स के जरिए अनजान लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन कार्ड्स को APK फॉर्मेट में भेजा जाता है, जिसे डाउनलोड करते ही आपके फोन में मौजूद सारा डाटा एक एप्लीकेशन के जरिए शातिर साइबर अपराधियों तक पहुंच जाता है। आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप इस तरह के साइबरों ठगों को भी चकमा दे सकते हैं। आइए जानें डिजिटल फ्रॉड से कैसे बचें?

डिजिटल वेडिंग कार्ड फ्रॉड क्या है?

What is Digital Wedding Card Fraud

इस फ्रॉड के तहत साइबर अपराधी किसी भी इंटरनेट यूजर को एक अंजान व्हाट्सएप नंबर से मैसेज करते हैं। इस मैसेज में एक वेडिंग कार्ड अटैच होता है। ये वेडिंग कार्ड दरअसल एक APK फाइल होती है, जिसे डाउनलोड करते ही आपके फोन में एक हैकिंग ऐप्लीकेशन डाउनलोड हो जाती है। डाउनलोड करने पर, मैलवेयर चुपचाप डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे हैकर्स को यूजर की पर्सनल इंफॉर्मेशन मिल जाती है।

ऐसे में हैर्क्स के पास डिवाइस की निगरानी करने और मैसेजिंग फंक्शन को कंट्रोल करने के राइट्स चले जाते हैं। इससे ये हैर्क्स यूजर को बाद में उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन के जरिए ब्लैक मेल करते हैं और पैसों की ठगी भी करते हैं। 

इसे भी पढ़ें-इन 4 ऐप्स की मदद से आसानी से बनाएं अपना वेडिंग इनविटेशन कार्ड

डिजिटल वेडिंग कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए आपको अनजान मैसेज से सावधान रहना चाहिए। किसी भी अनजान लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच जरूरी है। इसके अलावा आप कई तरीकों से खुद को डिजिटल ठगी से बचा सकते हैं। 

APK फाइल्स डाउनलोड करने से बचें

Avoid downloading APK files

अनजान सोर्स से APK फाइल्स को खोलने या डाउनलोड करने से बचें। किसी भी काम के लिए हमेशा किसी वेरिफाइड प्लेटफॉर्म से ही APK फाइल डाउनलोड करें। अन्यथा इन पर क्लिक करने से बचें। ये आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकते हैं। 

मैसेज भेजने वाले की जांच करें

किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले, खासकर अगर वह किसी अज्ञात नंबर से है, तो भेजने वाले की पुष्टि करें। भले ही संदेश परिचित लगे, लेकिन अपनी और अपने डाटा की सुरक्षा के लिए एक बार मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त रहें सर्तक! ठगी या स्कैम नहीं डिजिटल अरेस्ट का भी होता है खतरा, जानें दोनों में अंतर

डिवाइस सेफ्टी इनेबल करें

Enable device safety

किसी वेरिफाइड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें और सुरक्षा सेटिंग्स इनेबल करें, जो अज्ञात स्रोतों से इंस्टॉलेशन को ब्लॉक करती हैं। यह अनधिकृत ऐप्स के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। 

आप भी इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपनी साइबर सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। इससे आप साइबर ठगी का शिकार होने से भी बच सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।