herzindagi
APK File

साइबर फ्रॉड का नया तरीका! बिना OTP या लिंक के उड़ गए 29 लाख रुपये, जानें बचने के टिप्स

साइबर क्राइम के एक नए मामले ने पूरे दिल्ली एनसीआर को हिलाकर रख दिया है। बिना क्यूआर कोड और लिंक के 29 लाख की ठगी हुई है। ऐसे में किस तरीके से बचाव किया जा सकता है, यह जानना तो बनता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से... 
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 13:17 IST

दिल्ली एनसीआर में एक साइबर ठगी का केस सामने आया है। बता दें कि हाल में 29 लख रुपए की ठगी हुई है। जी हां, इसके लिए ना कोई क्यूआर कोड इस्तेमाल में लिया गया ना ही कोई लिंक। ऐसे में आखिर ठगी हुई तो हुई कैसे, लोगों के मन में है सवाल उठ रहा है। इस बार साइबर ठगों ने एक नया तरीका इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आखिर साइबर ठग कौन सा तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं और आप कैसे अपना बचाव कर सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि साइबर ठगी का नया मामला क्या है और आप कैसे अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि साइबर ठगी 7 नवंबर 2025 की रात 9:00 से 10:15 के बीच में हुई है। इस दौरान चुपके से 29 लाख रुपए बैंक अकाउंट से ट्रांसफर हुए। हालांकि बड़ी बात यह है कि इस ट्रांजैक्शन का पता नहीं लगा। विक्टिम रिटायर्ड कर्नल ने साइबर क्राइम ब्रांच सेक्टर 36 में कंप्लेंट दर्ज कराई। जैसे ही विक्टिम को इस मामले के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत बैंक को संपर्क किया और साइबर क्राइम पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

1 (85)

ऐसे में अब पुलिस न केवल कॉल डिटेल्स निकलवा रही है बल्कि एपीके फाइल और बैंक ट्रांजैक्शन की टेक्निकल जांच भी कर रही है।

बता दें कि ऐसा तब होता है जब एपीके फाइल को फोन को इंस्टॉल किया जाता है। यह एक ऐसी फाइल होती है, जिसमें आपके मोबाइल में आने वाली सारी जानकारी ठगी के मोबाइल में दिखने लगती है। जैसे- ओटीपी, जरूरी मैसेज, कॉल्स आदि। 

इसे भी पढ़ें -UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज! मिनटों में भरें इनकम टैक्स, जानें UPI पेमेंट का नया सरकारी तरीका

यहां तक कि वह आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं और चुपचाप ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अनजान नंबर से यदि कोई लिंक आया तो उस पर भूलकर भी क्लिक न करें या किसी अनजान सोर्स से एप को इंस्टॉल ना करें। आप ए को इंस्टॉल करने के लिए केवल प्ले स्टोर का ही सहारा लें। 

2 (76)

 साइबर ठग आपके फोन को हैक करके आपके कैमरे की परमिशन से न केवल आपको देख सकते हैं बल्कि सुन भी सकते हैं। ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप किसी भी फाइल या लिंक पर भरोसा ना करें और उसे अपने फोन में इंस्टॉल न करें। कभी-कभी लोकेशन की जानकारी से भी पता चल जाता है कि आप कहां हैं। ऐसे में किसी भी अंजान एप को लोकेशन का एक्सेस न दें।

इसे भी पढ़ें -घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपने बैंक अकाउंट की ब्रांच, प्रोसेस है आसान लेकिन इन 5 गलतियों से बचें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।