Digital Arrest Kya Hai: वर्तमान में छोटे बच्चे से लेकर बड़े हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। ऐसे में यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके बिना जीवन अधूरा है। लेकिन इसके साथ ही व्यक्ति की लाइफ से जुड़ी सुरक्षा की चिंता भी महत्वपूर्ण मुद्दा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर न केवल हम मनोरंजन करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ बातचीत भी करते हैं। ऐसे में कई बार ठगी और कानूनी समस्याएं जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।
अगर आप अपनी पर्सनल जानकारी से लेकर दस्तावेजों को इस पर अपलोड करते हैं, तो इस दौरान खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। वरना आप न केवल धोखाधड़ी बल्कि डिजिटल अरेस्ट के खतरे में फंस सकती हैं। चलिए जानते हैं ठगी और डिजिटल अरेस्ट में क्या है फर्क और कैसे रह सकते हैं इससे सुरक्षित
स्कैम और डिजिटल अरेस्ट में क्या है फर्क
आमतौर पर हम सभी सोशल मीडिया पर होने वाले स्कैम से परिचित हैं। स्कैम का मतलब किसी को धोखा देना, जैसे फर्जी लॉटरी, वित्तीय मदद, या फिशिंग के जरिए व्यक्तिगत जानकारी और पैसे निकालना। स्कैमर्स सोशल मीडिया पर यूजर को फर्जी ऑफर और लिंक भेजते हैं ताकि वह उस पर क्लिक करें और उनका शिकार बन जाएं। वहीं, डिजिटल अरेस्ट का खतरा तब होता है जब आप सोशल मीडिया या इंटरनेट के जरिए किसी अपराध में शामिल हो जाते हैं, जैसे कि साइबर क्राइम, नफरत फैलाना, या अवैध सामग्री को साझा करना।
जानिए क्या डिजिटल अरेस्ट और कैसे रखें खुद को सेफ
डिजिटल अरेस्ट एक नया प्रकार का साइबर अपराध है, जिसमें अपराधी आपको डरा कर पैसे वसूलते हैं। वे धमकी देते हैं कि आप किसी अपराध में शामिल हैं और अगर आप पैसे नहीं देते तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वे अक्सर सरकारी एजेंसियों या कानून प्रवर्तन एजेंसियों का नाम लेकर आपको डराते हैं।
इसलिए, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी रखना बेहद जरूरी है। व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें, अजनबी लिंक पर क्लिक न करें, और कानूनी नियमों का पालन करें, ताकि आप ठगी या डिजिटल अरेस्ट से बच सकें।
इसे भी पढ़ें-वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ
डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें?
- डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए किसी प्रकार के लिंक या स्कैम के बारे में जागरूक रहें और किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर संदेह करें।
- किसी भी अजनबी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, पासवर्ड आदि न दें।
- अगर आपको ऐसा कोई कॉल आए तो डरें नहीं और शांत रहें।
- अगर आपको लगता है कि आप डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो रहे हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
- सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करते समय सावधान रहें और अपनी जानकारी गोपनीय रखें।
- अपने सभी अकाउंट्स के लिए मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- अपने कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर एक अच्छे एंटीवायरस और फायरवॉल का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें-Instagram कमेंट या कैप्शन को कॉपी करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों