UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड के सहायक अध्यापक के कुल 7,466 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इस वैकेंसी के योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देशों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 योग्यता
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पदों के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके बिना कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे। हालांकि, कुछ विषयों में बीएड की अनिवार्यता से छूट भी दी जा सकती है। वहीं यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उनका जन्म 2 जुलाई 1985 से लेकर 1 जुलाई 2004 के बीच होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2025 डेट लिस्ट जारी, यहां चेक करें सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल और डाउनलोड करने का प्रोसेस
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक 2025 के लिए कब से कब तक सकते हैं आवेदन?
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन कर दिया है। योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इस वैकेंसी के तहत 7466 शिक्षक पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी।
यूपी LT ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 रुपये, और विकलांग उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं यूपी LT ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन?
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां होमपेज पर जाकर एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- इस पर मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरकर चेक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फीस जमा करें।
इसे भी पढ़ें-आपको पता है 12वीं के बाद पुलिस ऑफिसर बनने के लिए कैसे करना पड़ता है खुद को तैयार?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों