दुनियाभर के लाखों छात्र-छात्राएं डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को नीट एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। इसके बाद वह देशभर के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों को सरकारी कॉलेज पाने के लिए 600 से अधिक अंक लाना अनिवार्य है। बता दें, कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सहित अन्य कोर्स में प्रवेश लेने के लिए नीट यूजी और पीजी की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसमें सफल होने के बाद विद्यार्थियों को रैंक के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों की अखिल भारतीय कोटी सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करता है। स्टूडेंट्स को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल साइट mcc.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के सस्ते मेडिकल कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूपी के इन मेडिकल कॉलेज में ले सकते हैं एडमिशन
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए सबसे मुश्किल टास्क परीक्षा को पास करा बेहतर रैंक हासिल करना। वहीं दूसरा टास्क सरकारी कॉलेज लेना ताकि कम फीस में पढ़ाई कर सकें। जैसा कि हम सभी को पता है कि हर साल कई गुना छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। अगर आप यूपी के सस्ते कॉलेज सर्च कर रहे हैं नीचे बताए गए कॉलेज में आप बिना लोन लिए पढ़ाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Best College in Lucknow after 12th: 12वीं के बाद लखनऊ में ये हैं कुछ अच्छे कॉलेज
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
देश के टॉप कॉलेज में शामिल बीएचयू में आप एडमिशन लेकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। बनारस विश्वविद्यालय न सिर्फ यूजी, पीजी, आईआईटी कॉलेज के लिए जाना जाता है बल्कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी मशहूर है। ऐसे में आप मेडिकल की पढ़ाई के लिए इस कॉलेज को चुन सकते हैं। इस कॉलेज में एक साल की फीस लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (King George Medical University, Lucknow)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आप मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कॉलेज राज्य के टॉप कॉलेजों में से एक है। अगर बात करें यहां कि फीस की तो, करीब 2.50 लाख रुपये सालाना है।
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (Uttar Pradesh University of Medical Science)
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस उत्तर प्रदेश के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक है। यहां से आप मेडिकल के यूजी के कई कोर्सेज जैसे एमबीबीएस, बीडीएस आदि कर सकते हैं। यहां की यूजी की फीस सालाना 81000 रुपये है।
एम्स, गोरखपुर (AIIMS, Gorakhpur)
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक है। एम्स कॉलेज में एडमिशन लेने का सपना हर एक मेडिकल स्टूडेंट्स का होता है। इस कॉलेज की सालाना फीस 61000 रुपये है। यहां से आप एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्स कर सकते हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University)
अगर आप सस्ते मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बेहतर ऑप्शन है। यहां पर MBBS की फीस गैर सरकारी संस्थानों की तुलना काफी कम है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 150 सीटें हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद बिना नीट एग्जाम दिए बनाएं मेडिकल की इस ब्रांच में अपना करियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों