भारतीय वन सेवा आयोग के 150 पदों पर निकली भर्ती, इन कैटेगरी वाले छात्रों को देने होंगे मात्र 100 रुपये

UPSC Forest Service Exam 2025 Details: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। बता दें आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 11 फरवरी, 2025 है। 
image

UPSC Forest Service 2025 Vacancy: भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नोटिस जारी कर दी गई है। उम्मीदवार यूपीएससी आईएफएस पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वन सेवा 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ऑफिशियल सूचना के अनुसार, यदि उम्मीदवार अपने ओटीआर प्रोफाइल में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के बाद केवल एक बार ही चेंज करने की परमिशन दी जाएगी। बता दें कि यह बदलाव कैंडिडेट्स परिवर्तन आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए, उसके लास्ट रजिस्ट्रेशन की आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से लेकर सात दिनों की समाप्ति तक मौजूद रहेगा। अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और योग्यता क्या है।

शैक्षणिक योग्यता (UPSC Forest Service 2025 Educational Qualification)

UPSC Forest Service 2025 Educational Qualification

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास ऑफिशियल नोटिस के अनुसार पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी, कृषि या समकक्ष विषयों में स्नातक की डिग्री हो।

या

भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा इन-कॉर्पोरेट विश्वविद्यालयों में से किसी एक से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।या

संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत विश्वविद्यालय के रूप में घोषित अन्य शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-क्या तिब्बत के निवासी भारत में दे सकते हैं UPSC परीक्षा? जानें IAS-IPS बनने के लिए क्या है रेजिडेंस से जुड़े नियम

आवेदन शुल्क (UPSC Forest Service 2025 Registration Fees)

भारतीय वन सेवा 2025 पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैंडिडेट को 100 रुपये और एससी, एसटी, महिला, पीएच कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से कर सकते हैंय़

आयु सीमा (UPSC Forest Service 2025 Recruitment Age Limit)

UPSC IFS Eligibility

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। अन्यथा वह फॉर्म भरने के योग्य नहीं होंगे।

यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? (How To Apply UPSC Forest Service 2025)

  • आईएफएस के पदों पर आवेदन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsconline.gov.in पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं,तो आयोग की वेबसाइट पर मौजूद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद आप एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आपने पहले से ओटीआर प्रोसेस पूरा कर रखा है, आप डायरेक्ट आवेदन पत्र फिल कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भर सबमिट करें।

इसे भी पढ़ें-UPSC IAS Age Limit 2025: क्या 40 साल के बाद भी बन सकते हैं IAS-IPS? जानें UPSC की परीक्षा किस उम्र तक और कितनी बार दे सकते हैं आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP