UPSC CSE Eligibility Nationality: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर अच्छे रैंक लाने वाले उम्मीदवारों को IAS और IPS ऑफिसर का पद मिलता है। यह देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है, जो लगभग हर भारतीयों का सपना होता है। आईएएस ऑफिसर का पद देश की सबसे ऊंची और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी में से एक है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए आईएएस और आईपीएस बनने के लिए पहली शर्त उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा और किस देश के नागरिक इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं? क्या तिब्बत के नागरिक भारत में UPSC परीक्षा देने की इजाजत है? आइए आज इससे जुड़ी तमाम जरूरी बातों को जानते हैं।
क्या तिब्बत के नागरिक भारत में दे सकते हैं UPSC परीक्षा?
यूपीएससी के नियमों के मुताबिक, तिब्बत के नागरिक भी सिविल सेवा की परीक्षा दे सकते हैं। नियम के अनुसार, अगर वे भारत के स्थायी नागरिक हैं या ऐसे तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए थे, वे यूपीएससी परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं। इसके अलावा, उसी नियम का पालन करते हुए पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया, जैरे और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए थे, वे भी इस परीक्षा को देने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट
क्या तिब्बती बन सकते हैं भारत में IAS या IPS?
तिब्बत के नागरिक यूपीएससी परीक्षा देने के लिए एलिजिबल तो हैं, पर अन्य देशों के नागरिकों को इसके 'ग्रुप ए' सर्विस के तहत मिलने वाले पद नहीं दिए जाते हैं। यूपीपीएससी सीएसई के एलिजिबिलिटी नियम के अनुसार, उम्मीदवार को आईएएस और आईपीएस का पद हासिल करने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करने के बाद भारतीय नागरिकों को IAS, IPS, IFS पदों पर नियुक्तियां दी जाती हैं। जबकि दूसरे देशों के नागरिकों को एग्जाम पास करने के बाद उन्हें नियमों के मुताबिक अन्य पदों के लिए चुना जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों