जारी हुए 3 जून को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड, इस बार से हुआ ये बड़ा बदलाव

इस साल की यूपीएससी परीक्षा 3 जून को होने वाली है जिसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आप भी अपने एडमिट कार्ड निकाल लें। 

upsc admit card relese main

इस साल 3 जून को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लेकिन इस बार यूपीएससी ने एडमिट कार्ड से संबंधित बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब आपको कागजी एडमिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इस बार से आपको ई-एडमिट कार्ड भी ले जाने होंगे।

एडमिट कार्ड में हुआ बदलाव

यूपीएससी ने इस बार एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया है। इस साल से उम्मीदवारों को कागजी एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे बल्कि उन्हें ऑनलाइन ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और इसके प्रिंटआउट को साथ लाना होगा।

नहीं बैठने दिया जाएगा एक्जाम मेंअगर...

अगर उम्मीदार के पास एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट नहीं होगा तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in पर ई-एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। इस वेबसाइट से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं। यूपीएससी ने प्रेस रिलीज जारी कर बयान दिया है कि “उम्मीदवारों को अपने ई – प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और उसके बाद उसका प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर अपने ई – प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट दिखाना होगा।

upsc admit card relese inf

फोटो भी ले जानें होंगे साथ में

अगर ई–एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की फोटो धंधली है या साफ नहीं है तो उसे अपने साथ मिलती-जुली दो फोटो ले जानी होगी। इसके साथ ही आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र आदि में से कोई एक पहचान प्रमाण लेकर जाना होगा। साथ ही उन्हें लिखित में देना होगा कि प्रमाण सही है।

Read More:कैसे लड़कियां पढ़ाई की रेस में लड़कों को पछाड़ रही हैं?

यूपीएससी ने जारी की गाइडलाइन

इसके अलावा यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें उम्मीदवारों क्या करने और क्या नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • उम्मीदवार पहले ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। क्योंकि अंतिम समय में वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है।
  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा इसलिए उम्मीदवार समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें।
  • ओएमआर शीट भरने के लिए उम्मीदवार काला बाल प्वाइंट पेन साथ लेकर आएं।
  • उम्मीदवारों को किसी भी तरह की टेक्निकल चीज (मोबाइल फोन, पेजर, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा, कैलकुलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

तो इन सब बातों का रखें ख्याल और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP