UGC NET June 2025: यूजीसी नेट यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2025 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 8 मई निर्धारित है। आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 9 मई से 10 मई 2025 तक खुली रहेगी। योग्य अभ्यर्थी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आइए इस परीक्षा संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन शुल्क (UGC NET June 2025 Application Fees Details)
यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹1,150
- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए: ₹600
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए: ₹325
यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा कब होगी? (UGC NET June 2025 Exam Date)
यूजीसी नेट जून एग्जाम 2025 की नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून के मध्य किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा से पहले सप्ताह में आपका एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। हालांकि, एडमिट कार्ड को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है। परीक्षा के बाद, इसके परिणाम कब घोषित कब किए जाएंगे, इस बारे में भी जानकारी आपको जल्द ही मिल जाएगी।
यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (How To Apply For UGC NET June 2025 Direct Link)
- यूजीसी नेट जून सेशन 2025 पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले https://ugcnetjun2025.ntaonline.in/ लिंक पर क्लिक करना है। हालांकि, आप डायरेक्ट ऑफिशियल साइट पर जाकर भी विजीट कर सकते हैं।
- इसके बाद, आपको स्क्रीन पर दिख रहे न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आप ऐप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग इन कर सकते हैं।
- यहां से आप अपना यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-UGC NET Exam: जेआरएफ और एसआरएफ में क्या अंतर है? जानिए क्वालीफाई करने के बाद कितनी मिलती है फेलोशिप
परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा? (UGC NET June 2025 Exam Paper Pattern)
यूजीसी नेट परीक्षा की कुल समयावधि 180 मिनट (3 घंटे) है। पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे, और दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। पेपर 1 में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं। वहीं, पेपर 2 में प्रश्नों की संख्या 100 होगी, जिसके लिए कुल 200 अंक मिलेंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें-PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों