herzindagi
UGC Guidelines in hindi

UGC Fee Refund Policy 2024: फीस न लौटाने पर रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता, जानें क्या हैं नियम

UGC Fee Refund Policy 2024: यूजीसी ने फीस रिफंड को लेकर इस बार सख्त कदम उठाते हुए बताया कि छात्रों की फीस अगर वापस नहीं की जाती है तो कॉलेजों की मान्यता रद्ध की जा सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-07-10, 14:13 IST

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने छात्रों और अभिभावकों की शिकायतों के बाद फीस रिफंड को लेकर नई पॉलिसी बनाई है। इस बार यूजीसी की फीस रिफंड पॉलिसी 2024 को काफी सख्त बनाया गया है। अगर कोई छात्र 30 सितंबर से पहले अपनी शीट छोड़ता है, तो उसकी पूरी फीस रिफंड होगी। वहीं, अगर कोई छात्र अपनी शीट 31 अक्टूबर तक छोड़ता है, तो इंस्टीट्यूट प्रोसेसिंग फीस के अंदर सिर्फ एक हजार रुपये ही काट सकता है। जबकि, कोई कॉलेज या संस्थान इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसकी मान्यता तक रद्द की जा सकती है। साथ ही, उस कॉलेज के अनुदान रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट में डालने तक का प्रावधान भी रखा गया है। यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनिष जोशी ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया है। यह नियम इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य कॉलेजों पर भी लागू होगा। 

क्या है यूजीसी की नई पॉलिसी?

यूजीसी ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों पर फीस न लौटाने की स्थिति में कड़े फ्रेम वर्क तैयार किए हैं। इस नियमों के तहत ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने की मंजूरी वापस लेने, स्वायत्त संस्थान का दर्जा वापस लेने और उनके नाम डिफाल्टर सूची में डालकर सार्वजनिक करने तक का प्रावधान किया है।

रिफंड के लिए निर्धारित समय में करना होगा शिकायत

UGC Fee Refund Policy  hindi

मनीष जोशी के नोटिस के मुताबिक इसके लिए छात्र या अभिभावकों को भी नियमों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा। फीस वापसी के लिए एक निश्चित समय सीमा तय होती है। ऐसे में, यदि छात्र समय सीमा के भीतर ही आवेदन करता है, तो समय रहते उनके रकम की वापसी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है? यहां आसान भाषा में समझिए दोनों का मतलब

शिकायत के बाद कितना मिलेगा रिफंड?

college recognition will be canceled

मनीष जोशी के नोटिस के मुताबिक, एडमिशन की अंतिम तिथि से 15 दिन या इससे पहले सीट छोड़ते हैं, तो उन्हें 100 फीसदी फीस वापस हो जाती है। वहीं, दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने के 15 दिन बाद अगर सीट छोड़ते हैं, तो ऐसे में आपकी 80 फीसदी फीस वापस होगी। इसके अलावा, अगर आप 15 से 30 दिन के बीच एडमिशन कैंसिल कराते हैं, तो इसमें आपको 50 फीसदी फीस वापस मिलेगी। हालांकि, दाखिले के एक महीने या 30 दिन के बाद कॉलेज के तरफ से कोई फीस वापस नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- UGC NET JRF New Exam Date 2024: जानिए कब और कैसे होगा यूजीसी नेट का एग्जाम

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।