Germany Top Universities: जर्मनी में पढ़ाई करने का सपना देश के लगभग हर छात्र देखते हैं। दरअसल, विदेश जाकर पढ़ाई के लिए जर्मनी काफी पॉपुलर विकल्प है, जहां से भारतीय भी अपनी बजट के हिसाब से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। जर्मनी की यूनिवर्सिटी में पढ़ने की मुख्य वजह यहां मिलने वाली सस्ती शिक्षा, हाई-क्वालिटी वाली यूनिवर्सिटीज, मजबूत अर्थव्यवस्था, कई तरह के कोर्सेज और भाषा सीखने के बेहतरीन मौके मिलते हैं। खास बात यह है कि जर्मनी यूनिवर्सिटी में किफायती फीस संरचना इसे विशेष बनाती है। यहां हम जर्मनी की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज और भारतीय छात्रों के लिए उनकी फीस संरचना के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जर्मनी की शीर्ष 5 यूनिवर्सिटीज और फीस संरचना
लुडविग-मैक्सिमिलियंस-यूनिवर्सिटैट मुनचेन (LMU म्यूनिख)
LMU म्यूनिख जर्मनी की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। यहां पर मेडिसिन, लॉ, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, फिलोसॉफी और मैथ्स की पढ़ाई की जा सकती है। LMU म्यूनिख में औसत वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग 1,18,000 रुपये है।
हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटैट जू बर्लिन
हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटैट जू बर्लिन की स्थापना 1810 में हुई थी और इसे रिसर्च और अकेडमिक फ्रीडम के लिए जाना जाता है। यहां पर हिस्ट्री, फिलोसॉफी, लॉ, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और जर्मन स्टडी की पढ़ाई करवाई जाती है। इस यूनिवर्सिटी में औसत वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग 1,18,000 रुपये है।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM)
TUM की स्थापना 1868 में हुई थी। इसे जर्मनी की प्रमुख टेक्निकल यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाता है। इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी के कोर्सेज के लिए TUM को जर्मनी में सबसे बेस्ट संस्थान माना जाता है। TUM में पढ़ने के लिए औसत वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग 1,18,000 रुपये है।
फ्री यूनिवर्सिटैट बर्लिन (FU बर्लिन)
FU बर्लिन की स्थापना 1948 में की गई थी। FU बर्लिन को रिसर्च पर अपने मजबूत फोकस और शिक्षा के लिए जाना जाता है। जर्मनी की राजधानी में स्थित, FU बर्लिन में हिस्ट्री, फिलोसॉफी, लॉ, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी सहित पॉपुलर कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है। FU बर्लिन के छात्र लगभग 1,18,000 रुपये औसत वार्षिक ट्यूशन फीस देकर पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Harvard University से भी किए जा सकते हैं फ्री कोर्स, जान लीजिए कैसे करना है अप्लाई
यूनिवर्सिटैट हीडलबर्ग
हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी की स्थापना 1386 में हुई थी। ये संस्थान जर्मनी के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे अपने सुरम्य परिसर और अकादमिक उत्कृष्टता की समृद्ध परंपरा के लिए जाना जाता है। यहां पर मेडिसिन, लॉ, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और फिलोसॉफी की पढ़ाईकरवाईजाती है। यहां की औसत वार्षिक ट्यूशन फीस 1,18,000रुपयेहै।
इसे भी पढ़ें-दुनिया की ये 5 यूनिवर्सिटीज कराती हैं जादू-टोना, भूत-पिशाच पकड़ने वाले कोर्सेज, आप भी जान लीजिए उनके नाम
जर्मनी में पढ़ाई के फायदे
- उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा: जर्मनी की यूनिवर्सिटीज़ विश्वभर में अपनी उच्च शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं।
- कम खर्च: ट्यूशन फीस न होने के कारण शिक्षा का खर्च कम होता है।
- अंतर्राष्ट्रीय वातावरण: जर्मनी में विभिन्न देशों के छात्र पढ़ाई करते हैं, जिससे एक वैश्विक नेटवर्क बनाने का अवसर मिलता है।
- रोजगार के अवसर: पढ़ाई के बाद जर्मनी में रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को करियर में लाभ मिलता है।
इसे भी पढ़ें-नौकरी के चक्कर में बीच में छूट गई है पढ़ाई, इन यूनिवर्सिटी से घर बैठे पा सकते हैं डिप्लोमा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों