क्या आपको घोस्ट स्टोरीज़ पढ़ने और सुनने में मजा आता है, क्या आप भूत-पिशाच और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं और आपके मन में सवाल आता है कि क्या इस दुनिया से परे एक और भी सुपरनैचुरल दुनिया है? अगर आपने इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हां में दिया है, तो आपको जानकर खुशी होगी कि दुनिया की कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां पर पैरानॉर्मल साइंस और पैरासाइकोलॉजी जैसे कोर्सेज कराए जाते हैं।
आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही कुछ विश्वविद्यालयों के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर भूतिया और डरावने कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं।
ब्रिटेन स्थित थॉमस फ्रांसिस यूनिवर्सिटी में पैरानॉर्मल साइंस और पैरासाइकोलॉजी जैसे कोर्स कराए जाते हैं। यह एक मेटाफिजिक्स स्कूल है, जहां अध्यात्मिकता पर आधारित ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PHD की डिग्री दी जाती है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए हैं, जो भूत-पिशाच, पैरानॉर्मल एक्टिविटीज और मानसिक शक्तियों पर रिसर्च करना चाहते हैं। यह यूनिवर्सिटी यूफोलॉजी (एलियंस और UFO से जुड़े अध्ययन) का भी प्रशिक्षण प्रदान करती है। अगर आप पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर भूत-प्रेत की जांच करना चाहते हैं, तो यहां पर यह भी पढ़ाया जाता है। इसके अलावा, जो लोग पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर किताबें लिखना या लेक्चर देना पसंद करते हैं, उनके लिए यह विश्वविद्यालय अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- भूत-प्रेत और काली शक्तियों को उतारने के लिए फेमस हैं भारत के ये 7 धार्मिक स्थल
ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में पैरासाइकोलॉजी कोर्स कराया जाता है। साइकोलॉजी में PhD करने वाले छात्रों के लिए यह एक शोध विकल्प है। यहां छात्र पैरानॉर्मल घटनाओं और उनसे जुड़ी मान्यताओं पर अध्ययन कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए दो सुपरवाइजर हैं-
पीटर लैमोंट- इन्हें जादू, पैरानॉर्मल का इतिहास और साइकोलॉजी में दिलचस्पी है।
कैरोलाइन वॉट- ये पैरासाइकोलॉजी में रिसर्च मैथड और रिप्लिकेशन से जुड़े मुद्दों पर काम करते हैं।
नोट- आपको बता दें कि यह पैरासाइकोलॉजी कोर्स दिमाग पढ़ना, भूत पकड़ना या मरे हुए लोगों से बात करना नहीं सिखाता है।
नार्वे की राजधानी ओस्लो में स्थित ओस्लो यूनिवर्सिटी में कई कोर्स इंग्लिश में पढ़ाए जाते हैं, जिनमें से Witchcraft And Magic मॉड्यूल भी शामिल है। इस कोर्स में छात्रों को जादू के सांस्कृतिक इतिहास के बारे में पढ़ाया जाता है, खासतौर पर यूरोप के शुरुआती दौर में चुड़ैलों के शिकार की घटनाओं पर फोकस किया जाता है। इस कोर्स में यह भी बताया जाता है कि समय के साथ जादू, जादू-टोना और ट्रोलडोम की अवधारणाएं कैसे बदलीं। इसके अलावा, इस विश्वविद्यालय में छात्रों को यह भी बताया जाता है कि अलग-अलग परंपराओं में जादू-टोना कैसे किया जाता था और यह लोगों की मान्यताओं ओर समाज को कैसे प्रभावित करता था।
अमेरिका की मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट यूनिवर्सिटी में The Paranormal: Ways of Thinking about the Unknown नाम से एक तीन-क्रेडिट वाला ऑनलाइन कोर्स पढ़ाया जाता है। यह छात्रों को आस्था और विज्ञान के बीच के अंतर को समझने में मदद करता है और यह दिखाता है कि इंसान असली और नकली चीजों में फर्क करने की कैसे कोशिश करता है। यह कोर्स भूत, UFO और बिगफुट के अस्तित्व को साबित या गलत साबित करने की कोशिश नहीं करता है। इसके अलावा, यहां पर छात्र पैरानॉर्मल घटनाओं का इतिहास, साहित्य और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करते हैं। कोर्स में यह भी सिखाया जाता है कि पैरानॉर्मल घटनाएं कैसे काम करती हैं और लोग इनसे कैसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं।
आपको बता दें कि इस कोर्स को स्टीफन पेट्रुचा द्वारा पढ़ाया जाता है, जो एक लेखक है। वह कॉमिक्स और यूथ के लिए रोमांचक कहानियां लिखते हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी को तर्क और शोध के नजरिए से समझना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें - भारत के इन मंदिरों में भगाए जाते हैं भूत प्रेत
कनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी में छात्रों को The Witchcraft, Magic और Occult Traditions Module नामक कोर्स पढ़ाया जाता है। यह तीन-क्रेडिट वाला कोर्स है, जिसे लेक्चर के रूप में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में पैरानॉर्मल घटनाओं पर विश्वास से जुड़ी परंपराओं और प्रथाओं का अध्ययन किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को जादू-टोना और रहस्यमयी परंपराओं का ऐतिहासिक, मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विश्लेषण करने का मौका मिलता है। इसके अलावा, इस कोर्स में धार्मिक व्यवहार से जुड़े जादू-टोने, गुप्त विद्या और अन्य रहस्यमयी अनुभवों को शामिल किया गया है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जो जादू और रहस्यमयी परंपराओं को गहराई से समझना चाहते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।