GATE क्वालीफाई करने के बाद, इन 5 फील्ड्स में बना सकते हैं बेहतरीन करियर

GATE परीक्षा पास करने के बाद, अगर आप ये सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करें, तो आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन करियर अवसरों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
best career options after GATE

GATE यानी Graduate Aptitude Test in Engineering क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों के लिए कई शानदार करियर विकल्प खुल जाते हैं। यह परीक्षा सिर्फ एक उच्च शिक्षा नहीं है, बल्कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में भी बेहतरीन करियर बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपने GATE एग्जाम पास कर लिया है या इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको यहां उन 5 प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी देते हैं, ताकि आप गेट की परीक्षा पास करने के बाद अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।

GATE क्वालीफाई करने के बाद क्या करें?

Best career options after Gate

PSU में जॉब के विकल्प

GATE स्कोर के माध्यम से विभिन्न सरकारी कंपनियां उम्मीदवारों की भर्ती करती हैं। GATE स्कोर को स्वीकार करने वाली भारत के प्रमुख सरकारी संगठनों में ONGC, IOCL, BHEL, NTPC, GAIL, SAIL आदि शामिल हैं, जो प्राइवेट नौकरियां भी अच्छी पैकेज पर प्रदान करती हैं। इनके नाम भारत के अहम कंपनियों में शुमार है। इन कंपनियों में नौकरी पाने पर अच्छा वेतन, स्थिर करियर और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलती हैं, जो कि आप गेट परीक्षा पास करके पा सकते हैं।

उच्च शिक्षा यानी M.Tech/ME/MS और रिसर्च क्षेत्र में करियर

Career options

अगर आप टेक्नोलॉजी और रिसर्च में रुचि रखते हैं, तो GATE के माध्यम से भारत के शीर्ष संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, जैसे- IITs, NITs और IISc Bangalore आदि। में रिसर्च करने का मौका मिल सकता है। M.Tech या ME करने के बाद उम्मीदवारों को Research & Development क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है, जिससे वे वैज्ञानिक और तकनीकी इनोवेशन में योगदान कर सकते हैं।

विदेश में उच्च शिक्षा और करियर अवसर

GATE स्कोर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मान्य होता है। कुछ प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालय जो GATE स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं। इनमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और जर्मनी के टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिक जैसी यूनिवर्सिटी शामिल हैं। विदेश में पढ़ाई के बाद उम्मीदवारों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करियर के शानदार अवसर उपलब्ध होते हैं।

इसे भी पढ़ें-जर्मनी में पढ़ाई के लिए आप भी देखते हैं सपना? ये है टॉप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, जानें भारतीय छात्रों की कितनी लगेगी फीस

सरकारी अनुसंधान संगठनों और DRDO/ISRO में नौकरी

Career tips in hindi

GATE क्वालीफाई करने के बाद आप विभिन्न सरकारी अनुसंधान संस्थानों में वैज्ञानिक और तकनीकी पदों पर कार्य कर सकते हैं। इसका मतलब है कि GATE आपको CSIR, DRDO, ISRO और BARC जैसे प्रतिष्ठित अनुसंधान संगठनों में नौकरी प्रदान करने में मदद कर सकता है। इन संस्थानों में काम करने पर रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में योगदान देने का अवसर मिलता है।

इसे भी पढ़ें-मेडिकल सेक्टर में है दिलचस्पी तो 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, नहीं होगी जॉब की टेंशन

प्राइवेट सेक्टर और स्टार्टअप्स में करियर

top 5 career opportunities after gate

GATE स्कोर और M.Tech डिग्री के आधार पर विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों और स्टार्टअप्स में भी शानदार जॉब मिल सकती है। GATE स्कोर होल्डर को प्रमुख कंपनियां जैसे- Google, Microsoft, Amazon, TCS, Infosys, Wipro, L&T, Siemens, ABB, Schneider Electric आदि प्राथमिकता देती हैं।

इसके अलावा, टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले लोग स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं या विभिन्न कंपनियों में रिसर्च इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, और AI/ML एक्सपर्ट जैसी भूमिका निभा सकते हैं। GATE क्वालिफाई करने से आपको इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर या प्रोफेसर बनने में मदद मिल सकती है। कई निजी और सरकारी कॉलेज एम.टेक या पीएचडी डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हैं, और इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अक्सर GATE योग्यता की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्सेज, मिल सकती है अच्छी सैलरी वाली नौकरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP