अगर आपको मेडिकल फील्ड में करियर बनाना है, लेकिन लंबी पढ़ाई और MBBS जैसी बड़ी डिग्री लेना संभव नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। मेडिकल सेक्टर में कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज उपलब्ध हैं, जो कम समय में आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी दिला सकते हैं।
इन कोर्सेज को करने के बाद आप अस्पतालों, क्लीनिक्स, डायग्नोस्टिक सेंटर्स और फार्मास्युटिकल कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। आइए जानते हैं 12वीं के बाद बेस्ट शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्सेज के बारे में-
इन शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्सेज से बना सकते हैं करियर
मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MLT) कोर्स
- अवधि: 6 महीने से 2 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB/PCM)
- संभावित सैलरी: ₹15,000 - ₹40,000 प्रति माह
- इस कोर्स में ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एक्स-रे और पैथोलॉजी से जुड़ी जांच करना सिखाया जाता है।
रेडियोलॉजी और एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स
- अवधि: 1 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB)
- संभावित सैलरी: ₹20,000 – ₹50,000 प्रति माह
- एक्स-रे, MRI और CT स्कैन जैसी डायग्नोस्टिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
डिप्लोमा इन फार्मेसी
- अवधि: 2 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB)
- संभावित सैलरी: ₹25,000 – ₹60,000 प्रति माह
- इस कोर्स को करने के बाद आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं और मेडिकल स्टोर्स खोल सकते हैं।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) कोर्स
- अवधि: 6 महीने से 1 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB)
- संभावित सैलरी: ₹18,000 – ₹40,000 प्रति माह
- इस कोर्स में एम्बुलेंस सर्विस, प्राथमिक उपचार और इमरजेंसी मेडिकल केयर का प्रशिक्षण दिया जाता है।
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (OTT)
- अवधि: 1 से 2 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB)
- संभावित सैलरी: ₹20,000 – ₹50,000 प्रति माह
- इस कोर्स को करने के बाद आप अस्पतालों में सर्जरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं और ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों की मदद कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट
- अवधि: 2 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB)
- संभावित सैलरी: ₹15,000 – ₹40,000 प्रति माह
- इस कोर्स के बाद आप डेंटिस्ट के असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं और डेंटल क्लीनिक या हॉस्पिटल में नौकरी पा सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
- अवधि: 6 महीने से 1 साल
- योग्यता: 12वीं (PCB/PCM/Commerce)
- संभावित सैलरी: ₹15,000 – ₹35,000 प्रति माह
- इस कोर्स में मेडिकल डेटा एंट्री, मरीजों की जानकारी का रिकॉर्ड रखना और अस्पतालों में डॉक्यूमेंटेशन का काम सिखाया जाता है।
होम हेल्थ केयर असिस्टेंट कोर्स
- अवधि: 6 महीने से 1 साल
- योग्यता: 12वीं पास
- संभावित सैलरी: ₹15,000 – ₹30,000 प्रति माह
इस कोर्स को करने के बाद आप घर पर मरीजों की देखभाल करने का काम कर सकते हैं और नर्सिंग होम्स या प्राइवेट हेल्थ केयर सेंटर में नौकरी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में करना है MBBS कोर्स, तो जान लीजिए किस शहर में कितने हैं सरकारी मेडिकल कॉलेज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों