herzindagi
phone charging tips

गर्मियों में आपका भी फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद करने लगता है ओवरहीट, इन टिप्स को करें फॉलो

What to do to protect mobile phone heat in summer: यदि आपका भी मोबाइल फोन गर्मियों के मौसम में चार्जिंग पर लगाने के बाद हीट होने लगता है, तो  इन टिप्स की मदद से आप अपने फोन को हीट होने से बचा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-11, 00:37 IST

गर्मियां शुरू होने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होनी भी शुरू हो जाती हैं। फिर चाहे वह आपके गैजेट्स की हो या सेहत से जुड़ी। ऐसे में हमें चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है। खासकर, बढ़ते तापमान की वजह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जल्दी गर्म होने लगती हैं। ऐसे में उनके  ब्लास्ट और खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपकी डिवाइस जल्दी खराब हो सकती है। यह परेशानी गर्मियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है। इसकी वजह से कभी-कभी हमारी डिवाइस डैमेज भी हो जाती है। ऐसे में समय रहते इस समस्या को दूर करना जरूरी होता है।

गर्मी के मौसम में आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन ओवरहीट करने लगते हैं। ऐसे में उनकी चार्जिंग स्लो होने के साथ बैटरी फूलने और ब्लास्ट तक की नौबत कभी-कभी आ जाती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वातावरण में पहले से ही काफी गर्मी होती है और चार्जिंग के वक्त पैदा होने वाली हीट से डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाती है। ऐसे में हम इस समस्या से छुटकारा पाने के उपाय खोजने लगते हैं,  ताकि फोन को खराब होने से बचाया जा सके। इसके लिए हमें गर्मी में अपना फोन चार्ज करते समय कुछ जरूरी सावधानी बरतनी पड़ती है। इन चार्जिंग हैबिट्स से हम अपने फोन को हीट होने से बचाने के साथ फोन की लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं।

फोन का कवर हटाकर करें चार्ज

mobile cover remove

आपने देखा होगा जब हम गर्मियों में अपना फोन चार्जिंग पर लगाते हैं तो वो गर्म होने लगता है। जिसकी वजह कभी-कभी हमारा फोन कवर भी होता है। फोन कवर लगाकर चार्ज करने की वजह से मोबाइल फोन से निकलने वाली हीट बाहर नहीं आ पाती है और फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद ओवरहीट हो जाता है। 

ये भी पढ़ें: Phone Tips: इन 4 अमेजिंग ट्रिक से दूर करें फोन में धीमी चार्जिंग की समस्या

ठंडी जगह रखकर चार्ज करें

mobile phone using tips

गर्मी के मौसम में कभी भी फोन को ऐसी जगह रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए जहां पंखा और एसी बंद हो। ऐसा करने से आपका फोन तुरंत हीट करने लगेगा फोन को ऐसी जगह रखकर चार्ज करें जहां पर एसी, कूलर या पंखा चल रहा हो।

सीधी धूप न लगे

अक्सर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसे विंडो पर रख देते हैं। ऐसे में यदि वहां सीधे सनलाइट आती हो, तो आप भूलकर भी अपना फोन वहां नहीं रखें। ऐसा करने से आपका फोन जल्दी हीट करेगा और वह  जल्दी चार्ज नहीं होगा। साथ ही फोन की बैटरी भी फूलने लगेगी।

चार्जिंग के वक्त फोन यूज करना 

अधिकतर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसका यूज करने लगते हैं। ऐसा करने से भी फोन ओवरहीट हो जाता है। खासकर गेमिंग, वीडियो कॉल या वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी एक्टिविटी करते हुए। ऐसे में कोशिश करें कि फोन चार्जिंग के समय इस्तेमाल नहीं करें।

डुप्लीकेट चार्जर नहीं करें इस्तेमाल

tips to use mobile phone

हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल यानी कंपनी का ही चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए। डुप्लीकेट चार्जर आपका फोन खराब कर सकता है और इससे आपका फोन डैमेज भी हो सकता है।

बैकग्रॉउंड एप्स को बंद कर दें

फोन चार्ज करने से पहले बैकग्रॉउंड में चल रही जितनी भी एप्स हैं उनको बंद कर दें। इससे आपके फोन की प्रोसेसिंग बढ़ेगी। बैकग्राउंड एप्स बंद होने से आपका फोन तेजी से चार्ज होगा और काफी स्मूथ भी चलेगा।

ये भी पढ़ें: Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।