herzindagi
image

पढ़ाई के बाद ढूंढ रहे हैं फर्स्ट जॉब, तो ये टिप्स आएंगे बेहद काम

अगर आप अपनी पढ़ाई खत्म करने के लिए फर्स्ट जॉब ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आएंगे। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-12-01, 08:00 IST

पढ़ाई खत्म करने के बाद एक बच्चे के मन में कई सारे सपने होते हैं। वह अपने करियर की शुरुआत को लेकर बहुत अधिक एक्साइटेड होता है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी होता है एक अच्छी जॉब मिलना। पढ़ाई के बाद फर्स्ट जॉब ढूंढना यकीनन काफी चैलेंजिंग होता है। हमें यह समझ ही नहीं आता है कि कहां से शुरुआत करें। हम अच्छी जॉब के लिए रिज्यूमे बनाते हैं और कई जगह पर जॉब के लिए अप्लाई करते हैं। लेकिन सिर्फ ऐसा करने से आपको एक अच्छी जॉब नहीं मिलती है, बल्कि आपको कुछ अतिरिक्त उपाय अपनाने की जरूरत होती है।

दरअसल, पहली जॉब आपके सक्सेसफुल करियर की नींव रखने में मदद करती है। जब आप पढ़ाई के बाद बाहरी दुनिया में कदम रखते हैं तो अपने लिए एक सही जॉब को ढूंढना और करियर की शुरुआत करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। अधिकतर लोग बहुत अधिक कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें एक अच्छी जॉब नहीं मिल पाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पढ़ाई के बाद बेहद आसानी से फर्स्ट जॉब ढूंढ सकते हैं-

रिज्यूमे पर करें फोकस

update your resume

आपकी फर्स्ट जॉब में रिज्यूमे बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। अमूमन लोग मानते हैं कि बेहतर रिज्यूमे के लिए बहुत अधिक अनुभव की जरूरत होती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

कोशिश करें कि आप रिज्यूमे में अपनी डिग्री या सर्टिफिकेशन के अलावा कुछ टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल्स को भी जरूर लिखें। अगर आपने अपने कॉलेज के किसी प्रोजेक्ट में हिस्स लिया हो, तो उसे भी रिज्यूमे में शामिल करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें: इंटर्नशिप के लिए ये 5 टिप्स आपके रिज्यूमे को बना सकते हैं प्रभावी

नेटवर्क करें बिल्डअप

चूंकि आप अपनी पहली नौकरी की तलाश में हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि आपका नेटवर्क बिल्डअप नहीं होगा, लेकिन फिर भी आप परिवार, दोस्त और टीचर्स आदि को इस बारे में जरूर बताएं।

इसके अलावा आप जॉब फेयर, इंडस्ट्री मीटअप या वेबिनार में भाग लें। इससे आपको नेटवर्क बिल्डअप करने में मदद मिलेगी। लिंक्डइन या रेडिट जैसी वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। यहां पर आप अपनी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ आसानी से कनेक्ट कर पाते हैं।

समझदारी से करें जॉब अप्लाई

how to apply job

अमूमन यह देखने में आता है कि बिगनर्स हर जगह जॉब एप्लीकेशन करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में जब उन्हें रिजेक्शन मिलता है तो बहुत दुख होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप केवल ऐसी एंट्री-लेवल नौकरियों पर ध्यान दें, जो आपके स्किल्स और इंटरस्ट के साथ मेल खाती हों।

जॉब एप्लीकेशन के लिए आप कई अलग-अलग वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं। साथ ही साथ, जब आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो अपनी एप्लीकेशन को कस्टमाइज़ करना ना भूलें। कंपनी का नाम और अपने जॉब रोल के बारे में उसमें जरूर लिखें। इससे आपको एक अच्छी जॉब मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

खुद को करें अपस्किल

update yourself for job

भले ही आप अपनी पहली नौकरी की तलाश में हैं और इसमें आपको थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन इस दौरान भी आप खुद को अपस्किल करते रहें। इससे आपको अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। आप किसी ऑनलाइन कोर्स या सर्टिफ़िकेशन का सहारा ले सकते हैं। इसमें कोर्सेरा या यूडेमी जैसे प्लेटफ़ॉर्म आपकी मदद कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।