कॉलेज के दौरान या कॉलेज के बाद ज्यादातर छात्र अपने कौशल को विकसित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते हैं। इंटर्नशिप आमतौर पर एक अस्थायी और शॉर्ट टर्म नौकरी है, जो छात्रों को बड़ी कंपनियों से जुड़कर उनके व्यावहारिक कौशल (Practical Skills) और जॉब लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करती है। इंटर्नशिप करने से छात्रों को नौकरी के लिए अपने रिज्यूम में नए मूल्य जोड़ने और उन लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जो उनके करियर को एक नई दिशा देते हैं।
1. समय पर पहुंचें
याद रखें, आप जिस भी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे हैं, वहां का वातावरण आपके लिए बिल्कुल नया होगा। आप कंपनी के लिए अतिथि और नए सहकर्मी दोनों होंगे, इसलिए वहां मौजूद सभी लोगों का सम्मान करें। ऑफिस में समय से पहुंचने का खास ध्यान रखते हुए दिए गए कामों को शत-प्रतिशत करने का प्रयास करें।
2. हर काम को बेहतर ढंग से पूरा करें
अगर आपके सीनियर्स द्वारा आपको कोई काम सौंपा गया है, तो उन कामों को अच्छे ढंग से पूरा करने की कोशिश करें। काम को करने के लिए आप अपनी ओर से जो भी प्रयास करते हैं, वह प्रबंधक के सामने आपकी अच्छी छवि बनाने में मदद कर सकता है। भले ही आपको कोई काम छोटा या महत्वहीन लगे, लेकिन इन सभी कामों को बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें।
इसे भी पढ़ें: IMF Internship Program 2024: अंतरराष्ट्रीय संगठन में इंटर्नशिप करने का ये है सुनहरा मौका
3. काम के निमंत्रण का इंतजार न करें
कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान आप अपने खाली समय का सदुपयोग अन्य नए और ऐसे कामों को करने में करें, जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिले। इस अप्रोच से न केवल आपको सराहना मिलेगी, बल्कि इंटर्नशिप के बाद उसी कंपनी में फुल टाइम नौकरी करने का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इंटर्न के तौर पर अपनी एक प्रभावी छवि बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर सकते हैं।
4. विषय की खुद खोज करें
ऑफिस में अपने सहकर्मियों और प्रबंधन से मदद मांगने से पहले इस विषय पर खुद से शोध करें और जब कभी समस्या आए तो दूसरों से सलाह मांगने से पहले खुद यह विचार करें कि आप उसे कैसे हल कर सकते हैं? इसके बाद किसी भी प्रश्न या दुविधा की स्थिति में अपने सहकर्मियों या सीनियर्स की मदद लेने में परहेज न करें, क्योंकि इंटर्नशिप का पहला उद्देश्य ही सीखना होता है।
इसे भी पढ़ें: इंटर्नशिप कर हजारों रुपये कमा सकते हैं स्टूडेंट्स, पढ़ें डिटेल्स
5. प्रोफेशनल रिलेशन भी जरूरी
इंटर्नशिप आमतौर पर कुछ महीनों के लिए ही होती है, इसलिए इस दौरान आपको अपने काम की गुणवत्ता बढ़ाने और ऑफिस में हाई प्रोफेशनल व अपनी टीम के साथ अच्छे संबंध बनाने पर भी खास ध्यान देना चाहिए। टीम के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको अपनी वर्तमान भूमिका को समझने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा अपने सहकर्मियों को मदद की पेशकश करें और हाई प्रोफेशनल्स से भी सीखने का प्रयास करें। अपने रिज्यूमे को ऑनलाइन भी शेयर करें। LinkedIn जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। नेटवर्किंग करें और संभावित नियोक्ताओं से भी संपर्क करने का प्रयास करें।
इसके अलावा रिज्यूमे में उन कौशलों और अनुभवों को हाइलाइट करें जो इंटर्नशिप के लिए प्रासंगिक हैं। ध्यान रखें कि रिज्यूमे एक या दो पेज से ज्यादा न हो और प्रमुख बिंदुओं को बुलेट पॉइंट में लिखें। साथ ही कंपनी और इंटर्नशिप के बारे में अच्छे से शोध करे लें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों