herzindagi
how to get time for part time work

फुल टाइम जॉब करते हुए पार्ट टाइम वर्क के लिए यूं निकालें समय

अगर आप फुल टाइम जॉब कर रही हैं तो ऐसे में आप पार्ट टाइम काम के लिए टाइम निकालने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-28, 11:20 IST

आज के समय में बहुत से लोग फुल टाइम जॉब करते हैं। लेकिन फुल टाइम जॉब में मिलने वाली सैलरी उनकी जरूरतों व जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पाती हैं। ऐसे में वे थोड़ी अतिरिक्त कमाई के लिए पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं। इससे वे भले ही थोड़े अधिक पैसे कमा लेते हैं, लेकिन दोनों जॉब को हैंडल कर पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है।

फुल टाइम जॉब में काम करते हुए व्यक्ति को अपना पूरा समय व मेहनत अपने काम को ही देनी होती है। ऐसे में पार्ट टाइम वर्क के लिए उनके पास समय ही नहीं बचता। हो सकता है कि आप भी इन दिनों फुल टाइम जॉब और पार्ट टाइम वर्क करने का मन बना रहे हों, तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप इन दोनों को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

सेट करें टाइमिंग्स

Can I do part time job while doing full time

अगर आप पार्ट टाइम वर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी टाइमिंग्स को सेट करें। मसलन, आप हर दिन एक घंटा पहले उठकर अपना पार्ट टाइम वर्क कर सकती हैं। हो सकता है कि शाम को काम से लौटने के बाद आपमें इतनी एनर्जी ही ना हो कि आप पार्ट टाइम वर्क कर पाएं। इसलिए, आप अपनी शिफ्ट व टाइमिंग्स को ध्यान में रखकर पार्ट टाइम वर्क के लिए अलग से समय निकालें।

ना लें ओवर लोड

I do part time job while doing full time

भले ही आप पार्ट टाइम वर्क कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप खुद को ओवरलोड ना करें। जब आप जरूरत से ज्यादा काम ले लेते हैं तो ऐसे में आपके लिए फुल टाइम व पार्ट टाइम दोनों को ही हैंडल करना मुश्किल हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- पार्ट टाइम जॉब कर करनी है कमाई तो लें इन टिप्स की मदद

फ्लेक्सिबल हो टाइम

अगर आप किसी पार्ट टाइम जॉब को कर रहे हैं तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि उसके काम के घंटे फ्लेक्सिबल हों। जिससे आप उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार वीकेंड्स या फिर रिमोट वर्क में कर सकें। जब आपका पार्ट टाइम वर्क थोड़ा फ्लेक्सिबल होता है तो आपके लिए चीजों को मैनेज करना थोड़ा आसान हो जाता है। 

यह भी पढ़ें- घर बैठे कमाने हैं पैसे तो ये 3 करियर ऑप्शन हैं बेस्ट

करें प्लानिंग

चूंकि हर दिन एक जैसा नहीं होता है। हो सकता है कि किसी दिन आपके पास फुल टाइम जॉब में अधिक वर्क लोड हो तो कभी पार्ट टाइम वर्क में काम अधिक होता है। ऐसे में आप टाइम को मैनेज करने के लिए अपने हर दिन को प्लॉन करें। सुबह उठकर टू डू लिस्ट बनाएं और उसकी टाइमिंग्स को ध्यान में रखकर ही डेड लाइन पर अपना काम पूरा करें। हर दिन प्लॉन करने से आपको खुद को ओवरलोड फील नहीं करेंगे।

मल्टीटास्किंग से बचें

कई बार हम अपना समय बचाने के चक्कर में एक साथ कई काम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस तरह वास्तव में आपका कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो पाता है। इससे आपका पूरा टाइम वेस्ट हो जाता है। इसलिए, आप मल्टीटास्किंग से बचें। जिससे आप अपना पूरा काम आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे। इससे आपके लिए अपने पार्ट टाइम वर्क के लिए भी समय निकाल पाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।