ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू देने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू देने जाना है तो आइए जानें इंटरव्यू देने से पहले किन-किन्त बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

online job interview

कोरोना वायरस जब से पूरी दुनिया में फैला है तब से हर चीज का प्रारूप बदल गया है। पहले के मुकाबले अब बहुत कम ही लोग ऑफिस जा रहे हैं। आज कल लगभग हर कोई घर से ही काम कर रहा है। ऐसे में इस महामरी में लगभग हर कम्पनी नए लोगों की भर्ती के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू ले रही है। ऐसे में ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी रखना बेहद ज़रूर हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से इंटरव्यू को दे सकती हैं। तो आइए जान लेते हैं ऑनलाइन इंटरव्यू देने से पहले किन बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है-

इंटरनेट सही होना चाहिए

tips for online job interview inside

सबसे पहले तो आप ये ध्यान दें कि क्या आपका नेट सही से चल रहा है या नहीं और जिस लैपटॉप या मोबाइल से इंटरव्यू दे रही हैं उस सिस्टम में नेट ठीक से नेट कनेक्ट है की नहीं। नेट स्पीड का भी ध्यान रखें। कभी-कभी नेट सही नहीं रहने से आप जॉब को खो भी सकती हैं। इसलिए इस बात का ज़रूर ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें:अगर होना है जल्द ही जॉब के लिए शोर्टलिस्ट तो रेज्यूमे में शामिल करें इन बातों को

सही होना चाहिए वीडियो कॉलिंग

tips for online job interview inside

किसी भी ऑनलाइन इंटरव्यू को देने से पहले ये ज़रूर देख लीजिए कि जिस सिस्टम या मोबाइल से आप इंटरव्यू दे रही हैं क्या उसका वीडियो कॉलिंग सही है। जल्दबाजी में कभी-कभी ये भूल जाते हैं कि उनके मोबाइल या लैपटॉप का वीडियो कॉलिंग सही नहीं है। ये भी ध्यान रखें कि क्या आपके सिस्टम में आवाज आने और जाने में कोई परेशानी तो नहीं।(इंटरनेट पर खुद को सुरक्षित)

रूम में लाइट का सही होना

tips for online job interview inside

इन दोनों पॉइंट के बाद ये ज़रूर देखें कि जिस जगह आप इंटरव्यू दें रही हैं उस जगह या रूम में अधिक अंधेरा तो नहीं है। अंधेरे की वजह से भी कभी-कभी इंटरव्यू पर असर पड़ता है। हो सके तो आप जिस टेबल पर बैठ कर इंटरव्यू दें रही हैं उस जगह एक टेबल लैम्प जला लीजिए।(ऑफिस गॉसिप से हो गई हैं परेशान )

इसे भी पढ़ें:वर्क फ्रॉम होम के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

ड्रेस चेक करें

tips for online job interview inside

अक्सर लोगों को लगता है कि अच्छा इंटरव्यू घर से ही तो दें रहे हैं, तो कैसी भी ड्रेस पहन के इंटरव्यू दे दीजिए भला कौन देखता है, लेकिन आपको और लोगों की तरह नहीं बनना चाहिए। ड्रेस भी कई बार आपको फ्रेश रखने में मदद करती है अंदर से आत्मविश्वास भी बरक़रार रहता है।(इन सस्ते कोर्स से बना सकती हैं करियर) इसके अलावा आप कंपनी के बारे में पूरी जनकारी रखें और आप जहां बैठे है उसके पीछे का बैकग्राउंड भी सही रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@cdn.studyinternational.com,www.gerresheimer.com,salollc.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP