5 Things You Should Not Share on Social Media: आजकल हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। बहुत सी नौकरी भी ऐसी हैं कि लोगों को ना चाहते हुए भी सोशल मीडिया पर लगातार बने रहना पड़ता है। हर किसी का अलग नजरिया है कि वो सोशल मीडिया पर क्या अपलोड करना चाहता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, इंटरनेट पर कुछ चीजें अपलोड करने पर एक समय के बाद आपकी मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सोशल मीडिया पर क्या साझा ना करें?
किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल और ऐसा ही कोई भी डॉक्यूमेंट जिस पर आपकी डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस या कोई और जरूरी जानकारी लिखी हो, उसे सोशल मीडिया पर साझा ना करें।
क्या वैक्सीनेशन कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए?
कोविड के दौरान अधिकतर लोगों ने वैक्सीनेशन की डोज लेने के बाद फेसबुक आदि पर सर्टिफिकेट की फोटो अपलोड की। आमतौर पर हमें लगता है कि को इन सब चीजों को गलत इस्तेमाल कैसे ही कर पाएगा जो गलत है। आपके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मौजूद जानकारी को चुराने से लेकर कोई उसे एडिट करके मिस यूज भी कर सकता है।
सोशल मीडिया पर रिजल्ट शेयर ना करें
अपना रिजल्ट ऑनलाइन शेयर करना भी एक ट्रैंड है। अगर आप अपनी किसी भी कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं, तो आपकी रिपोर्ट कार्ड को एडिट करके कोई भी खुद का नाम लगा सकता है। इस वजह से भी आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
अपनी लोकेशन कभी ऑनलाइन ना डालें
इस सभी बातों के अलावा अपनी लोकेशन साझा करने से भी बचें। बहुत बार लोग कहीं भी जाने से पहले सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। ऐसा करने से आपको कोई फॉलो कर सकता है और मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया का करती हैं प्रयोग तो जानें इसके नुकसान
चैट का स्क्रीनशॉट भी ऑनलाइन अभी ना शेयर करें। आपके डीलीट करने तक कोई उसकास्क्रीनशॉट लेकर मिस यूज कर सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों