रिपेयरिंग सेंटर पर मोबाइल फोन देने से पहले जरूर निपटाएं ये 5 काम

मोबाइल फोन को सर्विस सेंटर पर देने से पहले हर किसी को निपटाने चाहिए ये 5 काम,वरना आपकी प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-09, 12:22 IST
image

स्मार्टफोन आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। जितनी मर्जी चाहे आप फोन से फोटो खींचते हैं, एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। अब तो बैंक का काम भी इसी से आराम से हो जाता है। हालांकि कई बार स्मार्टफोन दिक्कत करने लगता है या तो फोन की बैटरी खराब हो जाती है या स्क्रीन टूट जाती है। इसके लिए आप या तो सर्विस सेंटर जाते हैं या फिर किसी दुकान पर रिपेयर करवाने के लिए जाते हैं। अगर आपके भी फोन में कभी ऐसी दिक्कत आए और आपको फोन रिपेयर करने के लिए देना हो तो आप यह पांच काम जरुर निपटाएं।

रिपेयरिंग सेंटर पर मोबाइल फोन देने से पहले जरूर निपटाएं ये 5 काम

data security

सबसे पहला काम यह है कि आप डाटा बैकअप लेना ना भूलें। आप गूगल फोटोज या ड्राइव पर ऑनलाइन फोटोज वीडियो या जरूरी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा या तो आप पेन ड्राइव या फिर किसी हार्ड डिस्क में भी डाटा कॉपी कर सकते हैं।

दूसरा काम यह है कि आप अपनी सभी तरह की तस्वीर चाहे वह दोस्तों के साथ हो फैमिली के साथ हो, डिलीट करना ना भूलें। प्राइवेसी का ध्यान रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है।

अक्सर लोग जल्दबाजी में अपना सिम कार्ड निकालना भूल जाते हैं, यह बहुत ही जरूरी है। आपका सिम कार्ड गलत हाथों में लग जाएगा तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है और इससे आप के खिलाफ कंप्लेंट भी दर्ज हो सकता है आप जेल भी जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आखिर बैंकों में कैसे किया जाता है लोन सेटलमेंट? जानें क्या हैं इसके फायदे

3d-download-picture-phone-picture-jpg-file-photo-icon-gallery-icon-mountains-sun-trendy-modern-vector-3d-style_839035-1744141

हमारे फोन में बैंकिंग ऐप्स भी कई सारे होते हैं, जिससे आप घर बैठे लेनदेन कर लेते हैं। ऐसे में सबसे पहले बैंकिंग ऐप्स और ई वॉलेट को अनइनस्टॉल कर दें। इससे भी आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। आपका अकाउंट तक खाली हो सकता है।

फोन में कई सारे सोशल मीडिया ऐप होते हैं जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर... सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले इन सभी अकाउंट से लोग आउट हो जाएं, वरना इसका भी गलत इस्तेमाल हो सकता है।

यह भी पढ़ें-आपको पता है कॉफी के दाग पर सोडा डालने से क्या होगा? Stains हटाने के ये तरीके आप भी आजमाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP