असल में बैंक से जुड़ी किसी तरह के कामों के लिए बैंक की लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। जिसके लिए अलग से एक दिन का बढ़ जाता है। अगर आपका अकाउंट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में है तो आप घर बैठे ही उनके दिए गए वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करके बैंक से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप नंबर को सेव कर के आपको व्हाट्सएप पर सिर्फ Hi भेजना होगा। इसके बाद आपको अपने बैंक से जुड़ी सारी डिटेल्स मिल सकती है। वॉट्सऐप से जुड़ी ये सारी फैसिलिटी बहुत से प्राइवेट बैंक भी ऑफर करते हैं।
WhatsApp बैंकिंग सेवाएं एक डिजिटल बैंकिंग सर्विस है जो, आपको WhatsApp का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट को मैनेज करने की फैसिलिटी देती है। यह सर्विस आपको अपने अकाउंट की बची राशि की जांच करने, पैसे ट्रांसफर करने, बिलों का पेमेंट करने और कई बैंकिंग लेनदेन करने में आसानी लाती है।
WhatsApp बैंकिंग सेवाएं अभी भी भारत में नई फैसिलिटी हैं, लेकिन कुछ बैंकों ने पहले ही इस सेवा को शुरू कर दिया है।
इन बैंकों में शामिल हैं:
- HDFC बैंक
- ICICI बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- कोटक महिंद्रा बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
इसे भी पढ़ें: इस तरह वॉट्सएप पर चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर
WhatsApp बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने बैंक के साथ एक अकाउंट होना चाहिए और WhatsApp पर उनके बैंकिंग चैटबॉट के नंबर को जोड़ना होगा। एक बार जब आप चैटबॉट से जुड़ जाते हैं, तो आप अपने बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के व्हाट्सएप नंबर से ऐसे बैंकिंग सर्विस हासिल कर सकते हैं।
1. रजिस्ट्रेशन
SBI WhatsApp Banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, WAREG टाइप करें, फिर एक स्पेस से अलग अपने अकाउंट नंबर, और मोबाइल नंबर 7208933148 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं। आपको इस बात ध्यान रखनी चाहिए कि यह मैसेज उसी नंबर से भेजें जो आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर है।
2. व्हाट्सएप नंबर 9022690226 पर संदेश भेजें
एसबीआई के नंबर 9022690226 पर रजिस्ट्रेशन के बाद। आप इस नंबर को सेव कर सकते हैं।
3. व्हाट्सएप बैंकिंग ऐसे शुरू करें
इस 90226 90226 नंबर पर ‘Hi/Hello SBI’ भेजें या व्हाट्सएप पर आपको हासिल हुए मैसेज का उत्तर दें। एक बार जब आप मैसेज भेजते हैं, तो आपको नीचे दिया गया मैसेज रिसीव होता है।
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर पूरे होंगे कई काम, एसबीआई बैंक ने शुरू की ये बैकिंग सुविधा
प्रिय ग्राहक, एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं में आपका स्वागत है।
कृपया नीचे दिए गए किसी भी विकल्प से चुनें।
1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टेटमेंट
3. व्हाट्सएप बैंकिंग से डी-रजिस्टर करें
व्हाट्सएप बैंकिंग यूजर को अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षित और आसान तरीके से इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप की रियल टाइम मैसेजिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
व्हाट्सएप बैंकिंग मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट-आधारित या सेल्फ-सर्विस (SaaS) मॉड्यूल जैसे सर्विस मॉड्यूल को सपोर्ट करता है। इसे दुनिया भर में किसी भी जगह से कई भाषाओं में एपीआई का इस्तेमाल करके लाभ उठाया जा सकता है। ये हैं कुछ बैंको के व्हाट्सएप नंबर,
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 9022690226
- पीएनबी: 9264092640
- बैंक ऑफ बड़ौदा: 8376006006
- यूनियन बैंक: 9666606060
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: SBI/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों