बिना मोबाइल नंबर के ऐसे इस्तेमाल करें Whatsapp

क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्या तरीका है जिससे वॉट्सएप को बिना नंबर के भी चलाया जा सकता है? 

How to use whatsapp without mobile number

वॉट्सएप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहली चीज़ क्या होती है? सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होती है और उसे वेरीफाई करने के बाद ही वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि बिना सिम या नंबर के भी आप वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं तो?

आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना मोबाइल नंबर के भी वॉट्सएप चलाने में मदद कर सकते हैं।

सबसे पहले क्या करना होगा?

वॉट्सएप बिना फोन नंबर के चलाने के लिए पहले आपको उसे अपने फोन, टैबलेट या पीसी में इंस्टॉल करें।

whatsapp number and mobile

इसके बाद आपको वॉट्सएप को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए नंबर की जरूरत होती है। अगर पहले से ही वॉट्सएप वेरीफाई किया हुआ है तो आप अपने मौजूदा नंबर को वॉट्सएप से डिलीट कर दें और फिर वॉट्सएप अनइंस्टॉल करने के बाद दोबारा उसे इंस्टॉल करें।

इसे जरूर पढ़ें- व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

TextNow की मदद से करें व्हाट्सएप इंस्टॉल

सबसे पहले तरीके में आपको एक थर्ड पार्टी एप टेक्स्ट नाउ अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। ये मैसेजिंग एप एक यूनिक नंबर देगा जिसकी मदद से आप वॉट्सएप को वेरीफाई करने की कोशिश कर सकते हैं।(वॉट्सएप में कैसे पढ़ें डिलीट किए हुए मैसेज)

whatsapp using without mobile

  • सबसे पहले इस एप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद इसे ओपन करके सेटअप पूरा करें और नंबर को नोट डाउन कर लें।
  • इसके बाद वॉट्सएप ओपन करके इस एप के जरिए मिला हुआ नंबर उसमें डालें और सारा सेटअप वैसे ही करें जैसे वॉट्सएप को इंस्टॉल करने के टाइम करते थे।
  • अब एसएमएस का इंतज़ार करें और क्योंकि नंबर वाली सिम नहीं है इसलिए ये वेरिफिकेशन फेल हो जाएगा।
  • वेरिफिकेशन फेल होते ही Call Me बटन पर क्लिक करें और आपके पास वॉट्सएप की तरफ से एक ऑटोमेटिक कॉल आएगा।
  • अब TextNow app को खोलें और वॉट्सएप की तरफ से आने वाले कॉल को रिसीव करें।
  • वो कई बार आपको वेरिफिकेशन कोड बताएगा उस वक्त आपको वेरिफिकेशन कोड रिकॉर्ड करना है।
  • इसके बाद वॉट्सएप खोलकर आपको वैरिफिकेशन कोड एंटर करना है।
  • अब सेटअप खत्म करें और आप देखेंगे कि बिना सिम कार्ड या मोबाइल नंबर के भी आपका वॉट्सएप अकाउंट चल रहा है।

इसे जरूर पढ़ें- वॉट्सएप के कुछ स्मार्ट ट्रिक्स

अगर ये काम नहीं करता तो टेक्स्टप्लस या ऐसा ही कोई अन्य थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल किया जा सकता है।

वैसे तो लैंडलाइन नंबर के जरिए भी ये काम किया जा सकता है, लेकिन कई बार वो तरीका फेल हो जाता है। एक बात आपको ध्यान रखनी है कि ये थर्ड पार्टी एप्स हर बार सुरक्षित नहीं माने जा सकते हैं और इसलिए आपको अपने रिस्क पर ही इसे इंस्टॉल करना है। हम आपको तरीका बता सकते हैं, लेकिन आपके फोन में किस तरह का प्राइवेट डेटा है और उसके साथ इसे इंस्टॉल करना सही होगा या नहीं ये आपके ऊपर है।

लैंडलाइन के नंबर से अगर आप वॉट्सएप इंस्टॉल करना चाहें तो उसके लिए भी यही तरीका है। बस आपको टेक्स्ट मैसेज वेरिफिकेशन फेल होने का इंतज़ार करना है और उसके बाद जब कॉल आए तो उससे वेरिफिकेशन कोड को नोट करना है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP