मार्च का मंथ आते ही सभी के दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। हर कोई अपना कम से कम टैक्स कटाने के लिए तरीके खोजने लगता है। 2 लाख से अधिक सैलरी वालों के लिए यह महिना काफी उधेड़बुन से भरा होता है। भारत में जब से महिलाओं को इंपावर करने की बात की जा रही है तब से पुरुषों के बराबर ही महिलाए भी इनकम टैक्स के घेरे में आ गई हैं। देखा जाए तो यह अच्छी बात है मगर अपनी महनत की कमाई को इस तरह टैक्स में बहता तो महिलाएं भी नहीं देख सकतीं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके बताएंगे, जिससे आपका टैक्स कटने से भी बच जाएगा और पैसे भी सुरक्षित रहेंगे।
घूम कर बचाएं टैक्स
अगर आप इसे मजाक समझ ने गलती कर रही हैं तो ऐसा न करें क्योंकि यह सच कि आप घूम कर भी अपना टैक्स बचा सकती हैं। जी हां, अगर आपका अपना बिजनेस है तो आप अपने ट्रैवल के खर्च और होटल्स बिल्स को टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप जॉब करती हैं तो आप अपने लीव ट्रैवल एलाउंसेस दिखा कर अपना टैक्स बचा सकती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी मगर ऐसा कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज करते हैं।
Read More:नौकरी के साथ दिया कैट का एग्जाम और 100 पर्सेंटाइल के साथ आगया टॉप 20 में नाम
अपनी सैलरी को रीस्ट्रक्चर्ड कराएं
अगर आप नौकरी पेशा हैं तो अपनी एचआर को कनवेंस करके अपनी सैलरी को रीस्ट्रक्चर्ड कराएं। आप अपनी एचआर को फोन एलाउंस, ट्रैवल एलाउंस, एजुकेशन एलाउंस, ट्रांसपोर्ट और मैडिकल एलाउंसेस जैसे टैक्स सेविंग कॉम्पोनेंट जोड़ने के लिए कह सकती हैं। इसके बिल एचआर को शो करके भी आप अपना टैक्स बचा सकती हैं।
होम लोन से टैक्स में बचत
अगर आपके पास अपना घर नहीं है तो आप जल्द ही इसकी प्लानिंग शुरु कर दी जिए। दरअसल घर लेने के लिए महिलाओं को बेहद आसानी से होम लोन मिल जाता है। अच्छी बात यह है कि धारा 80 सी के तहत होम लोन पर हर साल 1 लाख 50 हजार रुपए तक की कर छूट मिल जाती है। साथ ही होम लोन पर ब्याज में हर साल 2 लाख तक की कर कटौती दी जाती है। तो यह कहना कि होम लोन लेकर आपको डबल फायदे मिल सकते हैं गलत नहीं होगा। इसके साथ ही आपका अपना घर भी टैक्स बचाने के बहाने तैयार हो जाएगा।
लें हेल्थ इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस न केवल आपकी सेहत के मसलों को सुलझाने में आपकी फाइनेंशियली हेल्प करता है बल्कि इसका प्रीमियम अमाउंट नॉन टैक्सेबल होता है। इसलिए आप की सैलरी कितनी भी हो एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें। इससे जहां एक तरफ आप अपने हेल्थ बिल्स को रिंबर्स करा सकती हैं वहीं दूसरी तरफ फाइनैंशियल इयर की एंडिंग में इसके टोल प्रीमियम को शो कर के आप अपना टैक्स भी बचा सकती हैं।
पीपीएफ अकाउंट खुलवाएं
वैसे यह काफी पुरी बात हो चुकी है कि पीपीएफ अकाउंट खुलवाकर भी पैसा बचाया जा सकता है मगर आज भी कई महिलाएं ऐसा कराने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाती हैं और अपना पैसा टैक्स में गंवा देती हैं। इसलिए अगर आपने अबतक अपना पीपीएफ अकाउंट नहीं खुलवाया है तो तुरंत ही खुलवा लें। यह आपको पूरी तरह से टैक्स बेनिफिट्स देता है।
टैक्स फ्री बॉन्ड्स में करें इनवेस्ट
टैक्स बचाने के स्मार्ट तरीकों में से एक टैक्स फ्री बॉन्ड्स खरीदना भी है। मार्केट में कई तरह के टैक्स फ्री बॉन्ड्स उपलब्ध हैं। आप आपनी सैलरी को कटने से बचाना चाहती हैं तो जल्दी एक बॉन्ड खरीद लें। बॉन्ड को खरीदने में जितनी रकम आप लगाएंगी उतना ही आप अपना टैक्स कटने से बचा पाएंगी। करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी टैक्स फ्री बॉन्ड में काफी पैसा इनवेस्ट करती हैं। इन बॉन्ड्स की मियाद पूरी होने पूरी होने पर ब्याज सहित पैसा वापिस मिल जाता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों