ऑनलाइन शॉपिंग सेल का क्रेज आजकल हर किसी पर छाया हुआ है। इन आकर्षक डील्स और भारी छूट के चलते कई बार महिलाएं ऐसी चीजें भी खरीद लेती हैं, जिनकी शायद उतनी जरूरत नहीं होती है। कई बार सेल में फायदे की बजाय नुकसान का सौदा भी हो जाता है। खासकर जब बात गैजेट्स की हो, तो ऑनलाइन सेल की चकाचौंध में कई बार खरीदारी में गलती हो जाती है, जो बाद में महंगी पड़ सकती है। इस लेख में, हम उन गैजेट्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ऑनलाइन सेल में खरीदने से पहले आपको सोचने की जरूरत है, बिना सोचे-समझे बस डिस्काउंट देखकर खरीदने से आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन सेल में आपको कौन सी वो चीजें नहीं खरीदनी चाहिए।
ऑनलाइन सेल में किस तरह के गैजेट्स नहीं खरीदने चाहिए?
बहुत सस्ते या फेक स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स
ऑनलाइन सेल में अक्सर आपको बहुत कम कीमत पर स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स के ढेर सारे विकल्प मिल जाते हैं। इनमें से कई ऐसे होते हैं जो किसी अज्ञात ब्रांड के होते हैं या फिर चाइनीज रीब्रांडेड प्रोडक्ट होते हैं। ये दिखने में तो महंगे स्मार्टवॉच जैसे लगते हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस बेहद खराब होती है। इनमें सही सेंसर नहीं होते, जिससे आपकी स्वास्थ्य संबंधी रीडिंग गलत आ सकती हैं। इसके अलावा, कई बार ये आपके स्मार्टफोन से ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाते या कनेक्टिविटी इश्यूज आते रहते हैं। कुछ समय बाद ये खराब हो जाते हैं और इन्हें रिपेयर कराना भी मुश्किल होता है। हमेशा किसी भरोसेमंद ब्रांड के स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड ही खरीदें। रिव्यूज को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वह असली प्रोडक्ट है।
अनब्रांडेड या बहुत सस्ते पावर बैंक
आजकल स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ पावर बैंक एक जरूरी गैजेट बन गया है। ऑनलाइन सेल में आपको 500-700 रुपये में भी 20,000mAh के पावर बैंक मिल जाते हैं। ऐसे सस्ते और अनब्रांडेड पावर बैंक में अक्सर कम गुणवत्ता वाली बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी कैपेसिटी उतनी नहीं होती जितनी बताई जाती है, और ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये पावर बैंक ओवरचार्जिंग, शॉर्ट-सर्किट या हीटिंग के कारण आग लगने या फटने का जोखिम पैदा कर सकते हैं, जिससे आपके फोन को भी नुकसान हो सकता है। हमेशा ब्रांड वाले पावर बैंक ही चुनें। साथ ही, हमेशा BIS प्रमाणित पावर बैंक खरीदें।
वायरलेस ईयरबड्स या हेडफोन
वायरलेस ईयरबड्स का चलन तेजी से बढ़ा है, और ऑनलाइन सेल में इन पर भारी छूट देखने को मिलती है। कई बार आपको 500-1000 रुपये में भी वायरलेस ईयरबड्स मिल जाते हैं। सस्ते ईयरबड्स में अक्सर घटिया क्वालिटी के ड्राइवर होते हैं, जिससे साउंड क्वालिटी बहुत खराब होती है। इसके अलावा, इनकी बैटरी लाइफ बहुत कम होती है। कनेक्टिविटी इश्यूज आते हैं और कॉल क्वालिटी भी संतोषजनक नहीं होती है। कई बार ये कान में ठीक से फिट नहीं होते और गिरने का खतरा बना रहता है। ईयरबड्स या हेडफोन खरीदने से पहले रिव्यूज और रेटिंग जरूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें-ईयरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
डुप्लीकेट या लोकल चार्जर्स और केबल्स
सेल के दौरान आपको अक्सर ओरिजिनल चार्जर और केबल के जैसे दिखने वाले प्रोडक्ट बहुत कम कीमत पर मिलते हैं। ये अक्सर डुप्लीकेट या लोकल मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाए गए होते हैं। ऐसे चार्जर्स और केबल्स आपके महंगे स्मार्टफोन को खराब कर सकते हैं। ये फोन को धीमा चार्ज करते हैं, ओवरहीटिंग का कारण बन सकते हैं, और सबसे बुरा यह कि ये आपके फोन की बैटरी को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनमें सही सर्किटरी नहीं होती, जिससे बिजली के उतार-चढ़ाव से फोन खराब होने का खतरा रहता है। हमेशा अपने फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें। यदि नया खरीदना है, तो ब्रांडेड और प्रमाणित चार्जर और केबल ही खरीदें।
इसे भी पढ़ें-इन 10 जरूरी स्मार्ट गैजेट के साथ करें ट्रैवल, सफर हो सकता है और भी मजेदार
बिना वारंटी वाले सेकंड-हैंड या रीफर्बिश्ड गैजेट्स लेने से बचें
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको रीफर्बिश्ड या सेकंड-हैंड गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। अगर ये किसी विश्वसनीय और प्रमाणित रीफर्बिश्ड विक्रेता से सही वारंटी के साथ नहीं लिए गए हैं, तो ये आपको भारी पड़ सकते हैं। इनमें आंतरिक समस्याएं हो सकती हैं जो शुरुआत में दिखाई न दें। बैटरी की लाइफ कम हो सकती है, स्क्रीन में खराबी हो सकती है, या अन्य कंपोनेंट्स में दिक्कत आ सकती है। वारंटी न होने पर इन्हें ठीक कराने का खर्च बहुत ज्यादा आता है। अगर रीफर्बिश्ड या सेकंड-हैंड गैजेट खरीदना ही है, तो केवल प्रमाणित प्लेटफॉर्म से ही खरीदें, जो वारंटी और रिटर्न पॉलिसी प्रदान करते हैं। खरीदने से पहले प्रोडक्ट की पूरी जानकारी अवश्य लें।
इसे भी पढ़ें-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फोन से भी कर सकती हैं ऑपरेट, बस करें यह एक काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों