अगर आप एक ट्रैवलर हैं या फिर ट्रैवल करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये स्मार्ट गैजेट आपके काम आ सकती हैं। असल में ट्रैवल करते समय कुछ ऐसे जरूरी सामान होते हैं, जिनके इस्तेमाल से हमारी यात्रा और भी मजेदार हो जाती है। आज के दौर में जहां ऑनलाइन सर्विस के इस्तेमाल से कई काम आसान हुए हैं, ऐसे में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिन्हें साथ कैरी करना यात्रा के दौरान समय के साथ साथ पैसों की बचत कर सकता है।
अगर आप स्मार्ट गैजेट के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो उससे फायदा उठा सकते हैं, आप डिजीटल कैमरे से आसपास के नजारे को भी कैद कर सकते हैं, इसके साथ ही गाने या पॉडकास्ट का आनंद ले सकते हैं, पसंदीदा गेम खेल सकते हैं और जहां जा रहे हैं वहां का कल्चर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अपनी यात्रा के लिए सही स्मार्ट गैजेट चुनते समय, अपने निजी जरूरतों और बजट का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपका बजट कम हैं, तो आप मार्केट में प्रोडक्ट की तुलना कर के कम लागत वाले स्मार्ट गैजेट खरीद सकते हैं जो आपकी यात्रा को और अधिक मजेदार बना सकते हैं।
लगेज स्केल (Luggage scale)
यह यात्रा के दौरान मदद करता है कि सामान एयरलाइन के वेट लिमिट के अंदर ही है, जिससे आपको अलग से सामान के लिए पेमेंट न देना पड़े। Etekcity डिजिटल लगेज स्केल हल्का और कॉम्पैक्ट होता है, जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले लगा होता है जो आपके सामान के वजन को किलोग्राम में दिखाता है। इसके अलावा American Tourister डिजिटल टिकाऊ और सटीक लगेज स्केल हो सकता है। इसमें भी एलसीडी डिस्प्ले होता है जो आपके सामान के वजन को किलोग्राम में दिखाता है। इसमें एक बैटरी पावर इंडिकेटर लगा होता है और Samsonite डिजिटल लगेज स्केल स्टाइलिश और इस्तेमाल में आसान होता है। जिसे ऑटोमेटिक अपडेट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सफर में बड़े काम आएंगे ये ट्रेवल गैजेट्स, जरूर रखें अपने साथ
ई-रीडर (E-reader)
ई-रीडर एक इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट होता है जो आपको डिजिटल पुस्तकें पढ़ने की सुविधा देता है। यह यात्रा के दौरान पढ़ने के लिए बेहतरीन गैजेट हो सकता है क्योंकि यह हल्का और पोर्टेबल होता है और आप अपने साथ सैकड़ों किताब की ई-स्टोरी को एक गैजेट में कैरी कर सकते हैं।
Amazon Kindle Paperwhite, ई-रीडर काफी हल्का, पतला और वाटरप्रूफ होता है। इसमें हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले होता है जिससे आप आउटडोर लाइट्स में भी पढ़ सकते हैं। Kobo Libra, ई-रीडर उनके लिए विकल्प हो सकता है जो एक बड़े डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ वाला ई-रीडर चाहते हैं। इसमें 7 इंच से बड़ी डिस्प्ले है और यह एक बार चार्ज करने पर कई हफ्तों तक चल सकती है।
Twelve South AirFly Pro Bluetooth Transmitter
इस गैजेट को आप एयरलाइन सीटों और ब्लूटूथ इक्विपमेंट से जुड़ने में ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गेनाइजर बैग (Electronic organizer)
इलेक्ट्रॉनिक ऑर्गेनाइजर बैग आपको अपने पासपोर्ट, टिकट और क्रेडिट कार्ड जैसे यात्रा करने वाले डाक्यूमेंट्स को एक ही बैग से में व्यवस्थित रखने में मदद कर सकता है।
Portable Charger Small Size Built in Cable 6000mAh Power Bank
इस पावर बैंक से आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को यात्रा के दौरान चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Gadgets और Tools जो आपकी सिंगल लाइफ को बनाए और बेहतर
पोर्टेबल स्पीकर (JBL Clip 4)
पोर्टेबल स्पीकर यात्रा के लिए काफी छोटा, हल्का और वाटरप्रूफ गैजेट हो सकता है। इसमें पावरफुल कैपेसिटी की बैटरी लगी होती है जिससे आप लंबे समय तक अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं।
स्मार्टवॉच (Smartwatch)
स्मार्टवॉच आपको यात्रा के दौरान फिटनेस ट्रैक करने में मदद कर सकती है। यह आपको अपने ईमेल के अलावा सूचनाओं को देखने की सुविधा देता है।
ट्रैवल एडेप्टर (Travel Adapter)
ट्रैवल एडेप्टर आपको अपनी यात्रा के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट को चार्ज करने की सुविधा देता है, भले ही आप किसी ऐसे देश में हों जहां अलग-अलग इलेक्ट्रिकल आउटलेट होते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों