राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद, अन्य राज्यों में भी इस साल कई चुनाव होने वाले हैं। इलेक्शन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब तक चुनाव आयोग की ओर से आम लोगों को कई सुविधाएं दी गई हैं। वोटर आईडी कार्ड बनाने और उसमें संशोधन करने से लेकर वोटर लिस्ट डाउनलोड करने तक के लिए चुनाव आयोग ने एक वेब पोर्टल और ऐप लॉन्च किया है।
आयोग द्वारा 3 सरकारी ऐप लॉन्च किए गए हैं, जो उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद हेल्पफुल है, क्योंकि इसके माध्यम से वे वोटर आईडी से जुड़े सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर जानकारी साझा की है। ये ऐप्स नागरिकों को सक्रिय रूप से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का मौका देते हैं। उन ऐप्स के जरिए आप चुनाव संबंधित गड़बड़ियों, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की जानकारी चुनाव आयोग को दे सकते हैं। साथ ही, ये चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए भी अहम ऐप हैं। आइए इस आर्टिकल में इन तीन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वोटर के फोन में ये 3 सरकारी ऐप का होना जरूरी
VHA ऐप
चुनाव आयोग की ओर से VHA ऐप खासतौर पर वोटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप के जरिए वोटर्स अपने वोटर लिस्ट को चेक करने के साथ-साथ पोलिंग बूथ की जानकारी और वोटिंग स्लिप आदि डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स इस पर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कई कामों के लिए कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए आप नए वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप अपने BLO या ERO से भी इस ऐप से संपर्क कर सकेंगे। वहीं, e-EPIC यानी वोटर पर्ची को भी आप इस ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-वोटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले होती है पोस्टल बैलेट की गिनती, जानें क्या होता है और कौन डालता है यह वोट
CVIGIL ऐप
इस ऐप के जरिए आप चुनाव में हो रही गड़बड़ी, आचार संहिता के उल्लंघन आदि की शिकायत कर सकते हैं। आयोग का दावा है कि इस ऐप से की गई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, लोग शिकायत करते समय फोटो या वीडियो को भी सबूत के तौर पर इस ऐप पर डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष चुनने के लिए जरूरी होती हैं ये योग्यताएं, जानें शक्तियां और सुविधाएं
Suvidha Portal
साथ ही KYC और Suvidha Portal ऐप को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए लाया गया है। Suvidha पोर्टल के जरिए उम्मीदवार चुनाव प्रचार और रैली आदि के लिए परमिशन ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव में वोट न हो मिस, यहां जानें कैसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों