herzindagi
oth pass jobs

DSSSB Sarkari Naukri: फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व अन्य पदों पर निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, DSSSB ने कई भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 16:22 IST

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली कर्मचारी चयन बोर्ड यानी DSSSB ने तीन पदों पर विभिन्न भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में चपरासी, अर्दली, ड्राइवर, टेक्नीशियन, पीजीटी शिक्षक सहित कई पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथियां भिन्न-भिन्न हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एकबार ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहती हैं, तो आगे जानिए  फॉर्म से जुड़ी सारी डिटेल्स। साथ ही, आवेदन करने की पूरी प्रोसेस भी आपको बताएंगे।

चपरासी समेत इन पदों के लिए 102 वैकेंसी

DSSSB Recruitment  details in hindi

दिल्ली कर्मचारी चयन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोसेस सर्वर एवं चपरासी/अर्दली/डाक प्यून के लिए कुल 102 वैकेंसी आई है। वहीं, इन पदों पर आवेदन 20 मार्च से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है। बात इन पदों की योग्यता की करें तो आवेदक को इसके लिए 10 वीं और 12 वीं में पास होना जरूरी है। साथ ही, इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट्स को शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होंगे। हालांकि, SC/ ST/ PWD/ एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फ्री रखी गई है।(केंद्रीय विद्यालय में बनाना चाहती हैं करियर ऐसे करें अप्लाई)

फार्मासिस्ट सहित इन पदों के लिए 414 रिक्तियां

DSSSB की नोटिफिकेशन के अनुसार, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ड्रॉफ्ट्समैन, स्टाफ कार ड्राइवर सहित कई अन्य पदों पर कुल 414 वैकेंसी आई है। इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च को शुरू होगी, जो कि 19 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इन पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन शुल्क के रूप में  उम्मीदवार को 100 रुपये देने होंगे। हालांकि, SC/ ST/ PWBD और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी वालों के लिए आवेदन शुल्क बिल्कुल फ्री है।

इसे भी पढ़ें- चिकित्सा अधिकारी पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पीजीटी शिक्षक के साथ इन पदों पर 1499 भर्ती

DSSSB Recruitment  Application online

डीएसएसएसबी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजीटी शिक्षक, स्टेनोग्राफर, वेटनरी एवं लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर, स्टोर कीपर, कैंटीन अटेंडेंट, अकाउंट असिस्टेंट-कम-कैशियर जैसे पदों पर भर्ती के लिए कुल 1499 वैकेंसी है। आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो चुकी है। वहीं, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च है। 

इसे भी पढ़ें- क्या लोकसभा इलेक्शन की वजह से स्थागित की जाएंगी NEET, UPSC Pre और ICAI की परिक्षाएं, जानें पूरी डिटेल्स 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।