मिल सकती है 25000 रुपए की स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

सरकार समय-समय पर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आती है। जानकारी के साथ आप इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं। 

pm scholarship scheme for school students

छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बड़े काम की होती है। यह छात्रों को न ही केवल बेहतर अवसर देती है, बल्कि बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यही वजह है कि सरकार छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप्स लेकर आती है, जिससे उन्हें पढ़ाई का अवसर या निर्धारित धनराशि मिलती है। ऐसी ही एक छात्रवृत्ति की स्कीम है ‘PM scholarship, जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों को 25,000 रुपये की धनराशि मिलती है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिरकार कैसे आप ‘PM Scholarship’ के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, जानें-

क्या है PM Scholarship Scheme?

pm scholarship scheme for school and college students

केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा चलाई गई छात्रवृत्ति योजना जिसे PM Scholarship Scheme के नाम से जाना जाता है। यह UGC, MCI, AICTE के केंद्रीय नियामक द्वारा मान्यता प्राप्त है। छात्र इसका आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं, जिसके लिए आपको KSB की ऑफीशियल साइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

बता दें कि सरकार की यह स्कीम पुलिसकर्मियों, असम राइफल्स आरपीएफ और आरपीएसएफ के बच्चों एवं विधवाओं के लिए है, जिनकी मृत्यु आतंकी या नक्सली हमले के दौरान हुई थी। इतना ही नहीं इस योजना के तहत यदि इनमें से कोई भी जवान विकलांग हो जाते हैं, तो उनके बच्चों को 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलती है।

छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र को 12वीं में 60% अंक प्राप्त करने होंगे। विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को इस शिक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

कौन- कौन उठा सकता है स्कॉलरशिप का लाभ?

PM Scholarship के जरिए छात्र-छात्राओं को सरकारी स्कॉलरशिप देने की योजना शुरू की गई है। जिसके जरिए छात्रों को 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। कक्षा 10वीं से लेकर कक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन तक के बच्चे इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं।

PM Scholarship Scheme के लिए कब तक किया जा सकता है आवेदन

pm scholarship scheme  for school and college students

PM Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने की शुरुआत 16 जुलाई से हो चुकी है, वहीं 31 अक्टूबर तक आप इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Scholarship पाने के लिए- https://www.aicte-india.org/ पर जाना होगा, जिसके जरिए छात्र छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढें- स्टूडेंट्स को इस तरह से मिल सकती है पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका

PM Scholarship Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज

 Rupees Scholarship for school students

Scholarship का आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं-

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पिता का भूतपूर्व सैनिक तथा पूर्व सैनिक प्रमाणपत्र
  • ESM सर्टिफिकेट
  • बैंक डिटेल्स और पासबुक
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

PM Scholarship Scheme के लिए ऐसे करें आवेदन

  • स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले https://www.aicte-india.org/ पर जाकर पंजीकरण करें।
  • इसके बाद फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को फिल करें और आवेदक का फोटो केवल jpg फॉर्मेट में अपलोड करने।
  • आखिर में कैप्चा फिल करें और सभी डिटेल्स फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

तो ये थी PM Scholarship Scheme के तहत छात्रवृत्ति पाने का तरीका। आपको हमारा यह लेख अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP