ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) में नौकरी का मौका तलाश रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। ONGC ने साल 2024 के खत्म होने से पहले सीनियर पदों पर भर्ती जारी कर दी है। इस वैकेंसी के तहत एसोसिएट मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ONGC की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने कुल 4 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें एसोसिएट मैनेजर-ऑपरेशन एंड मेनटेंस (विंड) के लिए 1, सीनियर मैनेजर-कमर्शियल, बिडिंग एंड टैरिफ डिटरमिनेशन के लिए 1, मैनेजर-प्रोजेक्ट्स के लिए 1, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (रिन्यूएबल एनर्ज) के लिए 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
ओएनजीसी की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र पदानुसार तय की गई है। एसोसिएट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र 40 साल, सीनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए 45 साल, मैनेजर पद के लिए 40 साल और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के लिए 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: SBI PO के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस और योग्यता
ONGC की इस वैकेंसी में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस भी पद के अनुसार ही मांगा गया है।
एसोसिएट मैनेजर- ऑपरेशन एंड मैंनटेंस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ अगर उम्मीदवार के पास रिन्यूएबल एनर्जी में पोस्टग्रेजुएशन या इसी में MBA की डिग्री है, तो सिलेक्शन के चांस ज्यादा बढ़ सकते हैं।
एजुकेशन के साथ उम्मीदवार के पास कम से कम 10 साल का एनर्जी/पॉवर सेक्टर में एक्सपीरियंस होना चाहिए। जिसमें 5 साल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में होना चाहिए।
सीनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कम से कम 10 साल का एनर्जी या पॉवर सेक्टर में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। जिसमें से पांच साल का टैरिफ डिटरमिनेशन में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सीनियर मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास रिन्यूएबल प्रोजेक्टर में फाइनेंशियल मॉडलिंग को लीड करने का भी अनुभव होना चाहिए।
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग/चार्टेड अकाउंटेंट/MBA (फाइनेंस)/फाइनेंस में PGDM या IIM से MBA या PGDM की डिग्री होनी चाहिए।
एजुकेशन के साथ उम्मीदवार के पास कम से कम 10 साल का मर्जर और एक्वेजिशन में डील्स/ फोक्सड कंसलटिंग/ कॉर्पोरेट मर्जर एंड एक्वेजिशन टीम्स/ इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ट्रांस्जेक्शन एडवाइजरी में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इसमें कम से कम 5 साल का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने का अनुबव होना चाहिए।
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 की रात 11.59 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नाबार्ड में स्पेशलिस्ट पदों पर निकली वैकेंसी, लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक जानें अन्य डिटेल्स
ONGC की इस वैकेंसी के लिए बिना लिखित परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऐसे में योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। वहीं मेरिट उम्मीदवारों की जरूरी मांगी गई क्वालिफिकेशन, डिसाइरेबल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी। (ये टिप्स बढ़ाएंगे इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस)
ONGC की वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।