बेचना चाहती हैं पुराना फोन, इन 5 वेबसाइट्स पर मिल सकता है बेहतरीन प्राइज...अभी कर लें नोट

क्या आप अपना पुराना फोन बेचना चाहती हैं? क्या आप चाहती हैं पुराना फोन का बेस्ट प्राइज मिले? तो यहां हम ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पुराने फोन और गैजेट्स के लिए अच्छे से अच्छा दाम दिला सकती हैं।
how to sell old smartphone in best price

How to sell old smartphone in best price:पहली कमाई से खरीदा या पापा-मम्मी का गिफ्ट में दिया पहला स्मार्टफोन दिल के करीब और खास होता है। लेकिन, जब यह स्मार्टफोन खराब या पुराना हो जाता है तो अलमारी के कोने में रखा सिर्फ धूल खाता रहता है। हम अपना पुराना स्मार्टफोन यह सोचकर नहीं बेचते हैं कि कभी काम आ जाएगा या इसका क्या ही पैसा मिलेगा और यही सोचते-सोचते फोन की वैल्यू कम होती जाती है।

लेकिन, अब जमाना स्मार्ट तरह से काम करने का है और स्मार्ट लोग जानते हैं कि पुराना फोन समय रहते बेच देना ही समझदारी भरा फैसला होता है। स्मार्टफोन बेचने की जब भी बात उठती है तो लोगों को बाजार जाना और दुकान-दुकान भटकना कम ही पसंद आता है। वहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहती हैं और बेहतरीन प्राइज की तलाश में दुकान-दुकान नहीं जाना चाहती हैं तो आज हम यहां ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पुराना फोन के बेस्ट प्राइज ऑफर कर सकती हैं।

पुराना स्मार्टफोन कहां बेचा जा सकता है?

कैशिफाई

where to sell old smartphones

अगर आप पुराना स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य गैजेट्स बेचना चाहती हैं, तो इस पॉपुलर प्लेटफॉर्म की मदद भी ले सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर फोन बेचने के लिए आपको पहले अपने फोन का ब्रांड, मॉडल और कंडीशन आदि के बारे में बताना होगा। जब आप सभी डिटेल्स भर देंगी, तो उसके अनुसार वेबसाइट की तरफ से एक अमाउंट बताया जाएगा। यह अनुमानित अमाउंट होता है, जो फोन के मॉडल और कंडीशन पर बेस्ड होता है जिसमें आपका फोन बिक सकता है। इतना ही नहीं, यह प्लेटफॉर्म घर से फोन लेने और घर पर ही डिलीवरी की सुविधा भी देता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट? जानिए कारण और ठीक करने का आसान तरीका

गेट इंस्टा कैश

पुराना फोन बेचने के लिए आप इस प्लेटफॉर्म की मदद भी ले सकती हैं। गेट इंस्टा कैश पर आपको पहले अपने फोन की डिटेल्स और कंडीशन के बारे में बताना होगा। डिटेल्स भरने के बाद अनुमानित अमाउंट बता दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही आप फोन बेचने के लिए डालती हैं और अपनी सुविधा के अनुसार पिकअप शेड्यूल करती हैं। इसके बाद कंपनी का एग्जीक्यूटिव आता है और फोन चेक करता है। चेक करने के बाद एग्जीक्यूटिव पैसे देता है और हाथों-हाथ फोन लेकर चला जाता है।

फ्लिपकार्ट रीसेट

फ्लिपकार्ट का नाम यहां देखकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि यह तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन, फ्लिपकार्ट पुराने फोन और गैजेट्स बेचने की सुविधा भी देता है। फ्लिपकार्ट रीसेट पर फोन बेचने के लिए पहले डिटेल्स डालनी होगी और फिर आप वैल्यू देख सकते हैं। अगर आपको वैल्यू ठीक लगती है तो अपना फोन बेचने के लिए डाल सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पिकअप और पेमेंट का प्रोसेस भी आसान है।

OLX

online platforms for selling old phones

पुराना फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बेचने के लिए olx का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पुराने फोन बेचने के साथ-साथ खरीदे भी जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म का फायदा यह है कि आप अपने फोन की कीमत खुद लगा सकती हैं और खरीददारों से सीधा बातचीत भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या है Mobile का फुल फॉर्म? इस्तेमाल करने के बाद भी 80 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता

Quikr

यह प्लेटफॉर्म भी पुराना स्मार्टफोन बेचने की सुविधा देता है। इस प्लेटफॉर्म पर फोन बेचने का एड डालना होता है, जिसमें सभी डिटेल्स लिखनी पड़ती हैं। साथ ही फोन की कीमत भी लिख सकते हैं। इसके बाद खरीददार आपको कॉनटेक्ट कर लेते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP