पुराने फोन्स को ऑनलाइन बेचना बहुत ही अच्छा ऑप्शन समझ में आता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई लोग अपने फोन गलत जगह या गलत दाम में बेच देते हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों को ये भी नहीं पता होता कि उन्हें अपने फोन्स को बेचते समय आखिर करना क्या है और अगर आप स्मार्टफोन बेच रहे हैं तो उसे किस तरह से आप फॉर्मेट करें कि आपकी पर्सनल चीज़ें किसी और के पास ना जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन बेचने से पहले आपको क्या-क्या करना चाहिए -
डेटा बैकअप जरूर ले लें: फोन बेचने से पहले अपने पुराने डेटा का बैकअप जरूर ले लें। आप पूरे डेटा का बैकअप गूगल ड्राइव में जाकर कर सकते हैं।
गूगल लॉग आउट है जरूरी: आपको अपने फोन से गूगल अकाउंट से लॉग आउट भी करना होगा। इसके बाद आप फोन की सेटिंग्स पर जाकर गूगल अकाउंट्स को रिमूव करें ताकी आपके अकाउंट्स की जानकारी उसमें ना रहे।
पासवर्ड जरूर हटा दें: फोन में सेव सभी पासवर्ड और स्क्रीन लॉक्स को डिसेबल कर दें।
अब फैक्ट्री रीसेट करें: आपको स्मार्टफोन बेचने से पहले ये ध्यान रखना है कि आपको फोन की सेटिंग्स फैक्ट्री रीसेट करनी है। पर उसके पहले अपने सभी सोशल मीडिया और बैंकिंग एप्स से लॉगआउट जरूर कर लें।
इसे जरूर पढ़ें- Budget Phones: 30 हजार रुपये से कम में iPhone जैसे फीचर्स के साथ आने वाले हैं ये 4 फोन, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
कैसे बेचें ऑनलाइन स्मार्टफोन?
सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको किस वेबसाइट पर फोन बेचना है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट और Amazon आदि में लगभग एक जैसा ही प्रोसेस होता है, लेकिन अगर आप सिर्फ गैजेट सेलिंग वेबसाइट्स जैसे कैशिफाई आदि पर जाएंगे तो उसका प्रोसेस थोड़ा अलग होता है। हम आपको कॉमन प्रोसेस बताते हैं कि आपको आमतौर पर क्या करना होगा-
- सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाएं जिसमें आपको स्मार्टफोन बेचना है।
- अब मेन्यू बार में जाकर सेलिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करें। ये लगभग सभी बड़ी वेबसाइट्स में होता है।
- इसके बाद आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लिस्टिंग करनी होगी और यहां फॉर्म पर सारी जानकारी फिल करनी होगी। अधिकतर जगह ये पूछा जाता है कि आपके स्मार्टफोन का मॉडल और स्पेसिफिकेशन क्या है और इसे कब खरीदा गया है।
- IMEI number की जानकारी आपको जरूर देनी होगी।
- इसके बाद अपनी लोकेशन के बारे में बताना होगा जहां से स्मार्टफोन पिक किया जाएगा या फिर जहां आपको स्मार्टफोन देने जाना है। इसका फैसला आप अपनी सुविधा के हिसाब से करें।
इसे जरूर पढ़ें- अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
कई वेबसाइट्स स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने का ऑफर भी देती हैं ऐसे में आप नया स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही पुराना स्मार्टफोन बेच सकते हैं। आपको बस आपको उस स्मार्टफोन पर क्लिक करना होगा जिसे आप खरीदना चाहते हैं और फिर आपको एक्सचेंज बटन क्लिक कर अपना स्मार्टफोन लिस्ट करना होगा।
इसके बाद बस आपको इंतज़ार करना है कि कोई स्मार्टफोन खरीद ले। फ्लिपकार्ट और अन्य ईकॉमर्स वेबसाइट पर 48 घंटों में ही कोई आकर फोन ले जाता है जिससे आपको डायरेक्ट खरीदने वाले का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आपके पास भी ऐसा स्मार्टफोन है तो उसे ऑनलाइन बेचें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों