NEET 2025 Exam Date: मेडिकल कोर्स की आगे की पढ़ाई के लिए नीट यूजी की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NEET की ऑफिशियल वेबसाइट www.neet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 परीक्षा कोविड से पहले की तरह ही पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें सेक्शन बी में कोई ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं होंगे। साल 2025 की परीक्षा 4 मई को होने वाली है। अगर आप भी नीट यूजी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी तारीखों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही अगर आवेदन के दौरान फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है, तो क्या उसे सुधारने का मौका मिलेगा। इन सभी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
नीट यूजी 2025 से जुड़ी जरूरी तारीखें (NEET Exam Date 2025)
- NEET 2025 परीक्षा तिथि की अनाउसमेंट - सितंबर 2024
- NEET 2025 रजिस्ट्रेशन डेट- 7 फरवरी 2025
- NEET 2025 आवेदन पत्र की लास्ट डेट- मार्च 2025
- NEET 2025 आवेदन करेक्शन विंडो- मार्च 2025 का तीसरा सप्ताह
- NEET 2025 सिटी इनफार्मेशन स्लिप- अप्रैल 2025 का चौथा सप्ताह
- नीट 2025 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- मई 2025 का पहला सप्ताह
- NEET 2025 परीक्षा तिथि- 4 मई 2025 (संभावित)
- NEET 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी और आपत्ति करने की तिथि- मई 2025
- NEET 2025 रिजल्ट- जून 2025
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Admission: नीट यूजी के लिए कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
किस मोड में आयोजित होगी परीक्षा?
NTA ने एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें कहा गया था कि NEET 2025 एक ही दिन में आयोजित किया जाएगा और पेपर-पेंसिल-आधारित या ऑफलाइन मोड में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा, NEET 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। बता दें कि वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं। 200 प्रश्नों के बजाय अब 180 प्रश्न होंगे। NEET 2025 की कुल अवधि 200 मिनट से घटाकर 180 मिनट या तीन घंटे कर दी गई है।
NEET UG 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
- नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक NEET वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर मांगी गई व्यक्तिगत विवरण के साथ ऑनलाइन NEET UG आवेदन भरें।
- फिर योग्यता विवरण को दर्ज करते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें
- इसके बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन किए गए फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें
- आखिरी में ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अब NEET UG आवेदन पत्र 2025 जमा करें और डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालें।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Registration Fees: नीट यूजी आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस? यहां जानें फी-स्ट्रक्चर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों